18 July 2024
अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में हर बारीकी का ध्यान रखा और शादी की रस्मों के लिए कपड़े भी ऐसे चुने जिनका सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व हो.
Credit- Instagram
अनंत अंबानी ने अपनी शादी की सभी रस्मों के लिए बेहद शानदार आउटफिट्स कैरी किए. ऐसा ही उनका एक आउटफिट था रेड कलर का कुर्ता, सफेद पजामा और गोल्डन पेंटिंग वाली फुल स्लीव जैकेट.
Credit- Instagram
अनंत ने ये आउटफिट तब पहना था जब शादी की रस्मों के दौरान वो राधिका के घर यानी अपने ससुराल गए थे. शादी से पहले गृह शांति पूजा के लिए अनंत लाल कुर्ता जैकेट पहन ससुराल पहुंचे थे.
Credit- Instagram
अनंत के जैकेट को डिजाइन करने वाले मनीष मल्होत्रा ने अब जैकेट की डिटेल्स शेयर की है. उन्होंने बताया है कि अनंत की बूंदी जैकेट हाथ से पेंट की गई थी.
Credit- Instagram
अनंत की जैकेट पर सोने का वर्क लगा था. अनंत की जैकेट की पेंटिंग पुरानी पेंटिंग कला पिछवाई से प्रेरित थी.
Credit- Instagram
जैकेट भगवान कृष्ण के जीवन की थीम पर बनाई गई थी. जैकेट में कमल, पेड़, गाय, मोर बनाए गए थे.
Credit- Instagram
अनंत के जैकेट को भिलवाड़ा के कारीगरों ने बनाया जिसमें 600 घंटे (25 दिन) लग गए. जैकेट बनने के बाद उसे तीन पिछवाई पेंटिंग एक्सपर्ट्स ने सोने से पेंट किया.
Credit- Instagram
जैकेट को पेंट करने के लिए सोने के 100 पत्तरों का इस्तेमाल किया गया. इस काम में 110 घंटे यानी करीब 5 दिन लग गए.
Credit- Instagram
मनीष मल्होत्रा ने जैकेट की पेंटिंग की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसे देखना आंखों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
Credit- Instagram