MixCollage 22 Jul 2024 12 26 PM 7841

ब्राइडल शॉवर में प्रिंसेस बनी थीं अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका, जाह्नवी कपूर ने किए कई खुलासे

AT SVG latest 1

22 July 2024

By:  Aajtak.in

anant radhika GSiyctaaaYac2

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने भव्य तरीके से सभी की मौजदूगी में एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया.

Credit: Instagram

radhika merchant anant ambani 2

12 जुलाई को शादी रचाने से पहले राधिका के दोस्तों ने अप्रैल में उनके लिए ब्राइडल शॉवर रखी थी, जिसमें श्लोका मेहता, अंजलि मर्चेंट से लेकर जाह्नवी कपूर तक शामिल हुई थीं. 

Credit: Instagram

janhvi radhika 5

राधिका के दोस्तों ने ब्राइडल शॉवर का प्लान लास्ट मिनट पर बनाया था, लेकिन इसके बावजूद उसे खास बनाने की पूरी कोशिश की थी.

Credit: Instagram

WhatsApp Image 2024 07 22 at 112957

अनंत की दुल्हनिया के दोस्तों ने उनके लिए प्रिंसेस थीम पार्टी रखी थी, जिसमें राधिका को ताज पहने  देखा गया था. 

Credit: Instagram

WhatsApp Image 2024 07 22 at 112957

ब्राइडल शॉवर में राधिका को साटन का वाइट कलर का को-ऑर्ड सेट पहने देखा गया था. उनके इस लुक को प्रिंसेस टच देने का काम उनकी स्लीव्स पर लगे फर ने किया था. 

Credit: Instagram

janhvi radhika 7

राधिका ने अपने लुक को सिल्वर-एम्बेलिश्ड पंप हील्स और सिर पर खूबसूरत मुकुट के साथ पूरा किया था. 

Credit: Instagram

janhvi radhika 4

राधिका जहां वाइट में नजर आई थीं, वहीं दूसरी ओर उनकी सहेलियों ने पिंक कलर के को-ऑर्ड नाइटसूट पहने थे. उन्होंने अपने लुक को टियारा लगाकर पूरा किया था. 

Credit: Instagram

janhvi radhika 8

इस पार्टी में लड़कियों के साथ ही दूल्हे राजा अनंत और शिखर पहारिया को भी देखा गया था. इसका कारण जाह्नवी कपूर ने बताया. 

Credit: Instagram

janhvi kapoor 68

जाह्नवी के अनुसार, लड़कों ने ब्राइड शॉवर को गेटक्रैश नहीं किया था, बल्कि उन्हें बुलाया गया था क्योंकि वे भी उनके दोस्त हैं और उनके बिना यह पार्टी पूरी नहीं हो सकती थी. 

Credit: Instagram

janhvi kapoor 78

जाह्नवी ने खुलासा किया कि राधिका की सभी सहेलियां यह पार्टी ऑर्गेनाइज करते हुए काफी घबरा गई थीं क्योंकि वह किसी भी तरह की गलती नहीं चाहती थीं. 

Credit: Instagram

इस ब्राइडल शॉवर में पेस्टल पिंक कलर की डेकोरेशन की गई थी. जेके हाउस को फूलों, झूमर से सजाया गया था. 

Credit: Instagram

बहुत सारे केक्स और कप केक भी मंगाए गए थे. कप केक्स पर राधिका का नाम भी लिखा था. 

Credit: Instagram