deepika padukone

लाल सूट में दीपिका ने दिखाया बेबी बंप, अनंत की शादी में आलिया और कटरीना ने पहने ये खास कपड़े

AT SVG latest 1
anant ambani and radhika merchant 25

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की आज शादी हो रही है.

इस शादी में देसी और विदेशी सेलिब्रिटीज का जमावड़ा लगा हुआ है.

WhatsApp Video 2024-07-12 at 83747 PM

WhatsApp Video 2024-07-12 at 83747 PM

anant ambani 3

कुछ ही देर में दोनों की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी. इस बीच वेन्यू पर मेहमानों का पहुंचना शुरू हो गया है.

cropped anant ambani and rajinikanth

इस शादी से दो तस्वीरें सामने आईं है जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

इस शादी में प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण भी शामिल हुईं जो मरून-गोल्डन अनारकली सूट पहने नजर आईं.

deepika padukone 10

deepika padukone 10

Screenshot 2024 07 12 213441

उन्होंने गले में चोकर, हाथ में कंगन, माथे पर सिंदूर और लाल बिंदी के साथ बालों में गजरा लगाया हुआ था. इस लुक में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Screenshot 2024 07 12 204842

इस शादी में कटरीना कैफ अपने पति विक्की कौशल के साथ एंट्री की.

450738953 1236980861079683 5975213492530047082 n

इस दौरान कटरीना ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई जबकि विक्की ने क्रीम कलर की शेरवानी. 

Screenshot 2024 07 12 212615

कटरीना ने इस दौरान अनकट डायमंड का सेट पहना हुआ था जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं.

वहीं, आलिया बनारसी-सिल्क साड़ी में पति रणबीर कपूर के साथ पहुंची जिन्होंने व्हाइट शेरवानी पहनी थी.

गुलाबी साड़ी, हीरा-पन्ना जड़े हार में आलिया बेहद सुंदर लग रही थीं.