अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद में नातिन नव्या  के साथ पहुंचे अमिताभ बच्चन, देखें बच्चन फैमिली का रॉयल लुक

Credit: Yogen shah Instagram

देश के सबसे बड़े बिजनसमैन मुकेश अंबानी के छोटे शहजादे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो गई है और आज उनकी शुभ आशीर्वाद सेरेमनी है.

Credit: Yogen shah Instagram

दोनों की शादी कल मुंबई में हुई जिसमें राजनीति से लेकर क्रिकेट, हिंदी सिनेमा और दक्षिण सिनेमा से भी सितारे शामिल हुए.

आज आशीर्वाद सेरेमनी के लिए मेहमानों का आना शुरू हो गया है.

इस सेरेमनी में महानायक अमिताभ बच्चन अपनी नातिन नव्या नंदा और दामाद निखिल नंदा के साथ पहुंचे.

Credit: Social Media

इस दौरान अमिताभ का रॉयल लुक नजर आया. उन्होंने अजरक कुर्ता, शॉल और नीली सलवार पहना हुआ था.

Credit: Yogen shah Instagram

वहीं, नव्या नंदा ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी. उन्होंने बंद गले का ब्लाउज पहना था. 

नव्या ने इस दौरान गले में डायमंड हार और ईयररिंग्स पहनी थी. 

उन्होंने बालों में गजरा लगाया था और माथे पर बिंदी लगाई थी. नव्या ने साथ में एक मैचिंग पर्स भी कैरी किया था.

वहीं, इस दौरान निखिल नंदा ब्लैक कलर के सूट में नजर आए. 

Credit: Social Media