3डी लंहगे में भाई अनंत के रिसेप्शन में छाईं ईशा अंबानी, हीरे-मोती के हार से नहीं हटेगी नजर

16 July 2024

अनंत-राधिका की शादी में अंबानी लेडीज के आउटफिट्स और जूलरी से लोगों की नजरें नहीं हटीं. अब भाई अनंत की शादी से ईशा अंबानी का बेहद शानदार लुक सामने आया है.

Credit- Instagram

ऐसा लगता है ईशा अंबानी ने अपना बेस्ट लुक शादी के आखिरी पलों के लिए बचा रखा था. ईशा अंबानी डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के लहंगे में नजर आई हैं जो अपनी तरह का पहला लहंगा माना जा रहा है.

Credit- Instagram

ईशा के यूनिक थ्री-डी लहंगे को उनकी स्टाइलिश अनीता श्रॉफ ने सब्यसाची के साथ मिलकर डिजाइन किया है.

Credit- Instagram

आइवरी कलर का ईशा का लहंगा लेखक जे जी बैलार्ड की किताब 'द गार्डन ऑफ टाइम' से इंस्पायर था. इस साल की मेट गाला की थीम भी इसी से इंस्पायर थी.

Credit- Instagram

सब्यसाची के आइवरी रंग के ए लाइन लहंगे पर हाथ से बुने बड़े-बड़े थ्री-डी गुलाब लगे थे और उस पर रेशम की एंबॉयडरी की गई थी.

ईशा का यूनिक लहंगा

Credit- Instagram

पत्तों के आकार की शानदार डिजाइन और मनका से फलों का शेप बनाया गया था जो लहंगे को यूनिक लुक दे रहा था. ईशा का लहंगा ऐसा लग रहा था जैसे कोई गुलाब का बगीचा हो.

Credit- Instagram

ईशा ने यूनिक लहंगे के साथ क्रॉप्ड ब्लाउज पहना था जिसपर धागे, सेक्विन और कीमती मोतियों से फ्लोरल एंब्रॉयडरी की गई थी. डीप नेकलाइन, फुल-लेंथ स्लीव्स वाला ब्लाउज पहने ईशा बेहद खूबसूरत लगीं.

ब्लाउज

Credit- Instagram

ईशा ने लहंगे के साथ डेलिकेट जॉर्जेट दुपट्टा कैरी किया था जिसके किनारों पर शानदार एंब्रॉयडरी की गई थी और रेशम के महीन धागे लटक रहे थे.

Credit- Instagram

ईशा ने यूनिक लहंगे के साथ जूलरी भी यूनिक ही पहन रखी थी. उन्होंने हीरे और मोतियों से बना 16 लेयर वाला नेकलेस पहन रखा था जो उन्हें राजसी लुक दे रहा था.

जूलरी

Credit- Instagram

खुले बाल, माथे पर मांग-टीका, हाथों में डायमंड रिग्स, कड़े पहन ईशा ने अपने सबसे बेस्ट लुक को कंप्लीट किया था.

Credit- Instagram