Snapinstaapp 451321033 1134506207777816 7484512594676230646 n 1080

इतने लाख के लहंगे में अनंत-राधिका वेडिंग में छाईं तमन्ना, ओरी ने Video में दिखाए 40 सेलेब्स के लुक

AT SVG latest 1

15 July 2024

radhika merchant bride 5 2

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी का सपनों की दुनिया जैसा शानदार जश्न लगभग समाप्त हो गया है. दोनों की शादी 12 जुलाई को हुई जिसमें पूरी दुनिया से जाने-माने लोगों ने हिस्सा लिया.

Photo- Instagram

anant radika

शादी, आशीर्वाद समारोह, मंगल उत्सव-तीन दिनों तक चली राधिका-अनंत की शादी में बॉलीवुड, फैशन, राजनीति, धर्म, उद्योग समेत सभी क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं.

Photo- Instagram

Snapinstaapp 450993304 18439792063016474 1201603515554188385 n 1080

इवेंट में बॉलीवुड स्टारकिड्स और राधिका के दोस्त ओरी भी पहुंचे. ओरी ने हमेशा की तरह अंबानी के फंक्शन में भी अपना यूनिक फैशन स्टाइल फ्लॉन्ट किया.

Photo- Instagram

ओरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक ही बार में उन्होंने 40 सेलेब्स के लुक दिखा दिए हैं. वीडियो को शेयर करते हुए ओरी ने  कहा है कि सबसे अच्छा कौन लगा, बताएं.

Photo- Instagram

Snapinstaapp_video_An90fFoHJbIz3z6dIih278n9yifMKgKAGPYHFvgWclnVuX1Y2ZuNkov12Bc7lZp-hbjckXs1TovkMYjQ4-yrWokI

Snapinstaapp_video_An90fFoHJbIz3z6dIih278n9yifMKgKAGPYHFvgWclnVuX1Y2ZuNkov12Bc7lZp-hbjckXs1TovkMYjQ4-yrWokI

Snapinstaapp 451027045 18439792150016474 8830988661893014077 n 1080

मंगल उत्सव के वीडियो में खुशी कपूर, अनन्या पांडे, जैकलीन फर्नांडीज, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, आथिया शेट्टी,अब्दु रोजिक समेत कई जाने-माने लोग दिख रहे हैं.

Photo- Instagram

Snapinstaapp 451236216 332547909905434 1597203159462662531 n 1080

ओरी की इस वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं. अधिकतर यूजर्स ने तमन्ना भाटिया के लुक को सबसे अच्छा बताया है.

Photo- Instagram

Snapinstaapp 451419669 7785738624877770 5913312097246859097 n 1080

तमन्ना भाटिया ने अनंत-राधिका के मंगल उत्सव के लिए ब्लैक और गोल्ड कलर का शानदार लहंगा कैरी किया था. लहंगा फैशन हाउस Torani से था.

तमन्ना का लुक

Photo- Instagram

Snapinstaapp 451224648 1009102930597139 4557896571982580147 n 1080

तमन्ना भाटिया के लहंगे की कीमत 3.85 लाख रुपये है. Torani की वेबसाइट पर लहंगे को भद्र नालिका लहंगा नाम दिया गया है जिसे आप भी खरीद सकते हैं.

तमन्ना के लहंगे की कीमत

Photo- Instagram

Snapinstaapp 451321033 1134506207777816 7484512594676230646 n 1080

तमन्ना ने लहंगे के साथ स्लीवलेस ब्लाउज, हैवी दुपट्टा कैरी किया था और हाथ में पोटली ले रखी थीं. जूलरी की बात करें तो उन्होंने एक गोल्ड झुमका और मीडियम साइज मांग टीका पहन रखा था.

Photo- Instagram