Snapinstaapp 450254810 18445664506006421 2943062127489660434 n 1080

नवरत्न हार, चटक लाल घरचोला साड़ी... माता की चौकी में नीता अंबानी का यूनिक लुक छाया

AT SVG latest 1
loveleen makeupandhair 450460936 18443067790005604 5168992292721670947 n

अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का जश्न अपने पूरे शबाब पर है. अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई को होने वाली है और पिछले कई दिनों से इनकी प्री-वेडिंग रस्में चल रही हैं.

Credit- Instagram

Snapinstaapp 450538188 18445664527006421 4221681686304705979 n 1080

हाल ही में अंबानी परिवार में माता की चौकी का आयोजन किया गया. इस आयोजन में नीता अंबानी ने जो आउटफिट और जूलरी कैरी किया वो चर्चा का विषय बना हुआ है, खासकर उनका नवरत्न हार.

Credit- Instagram

छोटे बेटे की शादी से पहले आयोजित माता की चौकी में नीता अंबानी ट्रेडिशनल लाल घरचोला साड़ी में हमेशा की तरह बेहद एलिगेंट लगीं.

घरचोला साड़ी में छाईं नीता अंबानी

Credit- Instagram

Snapinstaapp_video_An_xXWR_ve7d0RbM01wHLoMIGdIw4DB9HUzbo8rI7aI-PHv8hTOT1-LtrQKHDSxWRG8TOQ8se5Uil-IZT7gksQg8

Snapinstaapp_video_An_xXWR_ve7d0RbM01wHLoMIGdIw4DB9HUzbo8rI7aI-PHv8hTOT1-LtrQKHDSxWRG8TOQ8se5Uil-IZT7gksQg8

अनुराधा वकील की डिजाइन की गई गुजराती साड़ी अपने खास पैटर्न और चमकीले रंगों के लिए जानी जाती है. नीता अंबानी की साड़ी चटक लाल रंग की थी जिसपर हैवी गोल्डन वर्क किया गया था.

Credit- Instagram

साड़ी पर बंधनी और गोल्डन जरी का काम था जो उसे एक यूनिक लुक दे रहा था. नीता अंबानी की यह साड़ी किसी मास्टरपीस के कम नहीं लग रही थी.

Credit- Instagram

नीता अंबानी के साथ गोल्डन रंग का मैचिंग ब्लाउज कैरी किया था जिसपर रेड टच था. सीधा पल्लू डाले नीता अंबानी फेस्टिविटिज के साथ ट्यूनिंग करती दिखीं.

Credit- Instagram

नीता अंबानी की साड़ी की तरह ही उनका हार काफी यूनिक था. उन्होंने नौ रत्नों- हीरा, पन्ना, मोती, मूंगा, मणिक, गोमेद, लहसुनिया, नीलम, पुखराज से बना नवरत्न हार कैरी किया था.

नीता अंबानी का नवरत्न हार

Credit- Instagram

नवरत्न हार के साथ नीता अंबानी ने मैचिंग ईयररिंग्स, लाल चूडिंया, हीरे जड़े कंगन पहने थे जो उन्हें राजसी लुक दे रहे थे.

Credit- Instagram

नीता अंबानी ने माथे पर लाल बिंदी लगाया था और बालों को बन बनाया था जिसे ताजे फूलों से सजाया गया था.

Credit- Instagram