अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी का जश्न अपने पूरे शबाब पर है. अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई को होने वाली है और पिछले कई दिनों से इनकी प्री-वेडिंग रस्में चल रही हैं.
Credit- Instagram
हाल ही में अंबानी परिवार में माता की चौकी का आयोजन किया गया. इस आयोजन में नीता अंबानी ने जो आउटफिट और जूलरी कैरी किया वो चर्चा का विषय बना हुआ है, खासकर उनका नवरत्न हार.
Credit- Instagram
छोटे बेटे की शादी से पहले आयोजित माता की चौकी में नीता अंबानी ट्रेडिशनल लाल घरचोला साड़ी में हमेशा की तरह बेहद एलिगेंट लगीं.
Credit- Instagram
Snapinstaapp_video_An_xXWR_ve7d0RbM01wHLoMIGdIw4DB9HUzbo8rI7aI-PHv8hTOT1-LtrQKHDSxWRG8TOQ8se5Uil-IZT7gksQg8
Snapinstaapp_video_An_xXWR_ve7d0RbM01wHLoMIGdIw4DB9HUzbo8rI7aI-PHv8hTOT1-LtrQKHDSxWRG8TOQ8se5Uil-IZT7gksQg8
अनुराधा वकील की डिजाइन की गई गुजराती साड़ी अपने खास पैटर्न और चमकीले रंगों के लिए जानी जाती है. नीता अंबानी की साड़ी चटक लाल रंग की थी जिसपर हैवी गोल्डन वर्क किया गया था.
Credit- Instagram
साड़ी पर बंधनी और गोल्डन जरी का काम था जो उसे एक यूनिक लुक दे रहा था. नीता अंबानी की यह साड़ी किसी मास्टरपीस के कम नहीं लग रही थी.
Credit- Instagram
नीता अंबानी के साथ गोल्डन रंग का मैचिंग ब्लाउज कैरी किया था जिसपर रेड टच था. सीधा पल्लू डाले नीता अंबानी फेस्टिविटिज के साथ ट्यूनिंग करती दिखीं.
Credit- Instagram
नीता अंबानी की साड़ी की तरह ही उनका हार काफी यूनिक था. उन्होंने नौ रत्नों- हीरा, पन्ना, मोती, मूंगा, मणिक, गोमेद, लहसुनिया, नीलम, पुखराज से बना नवरत्न हार कैरी किया था.
Credit- Instagram
नवरत्न हार के साथ नीता अंबानी ने मैचिंग ईयररिंग्स, लाल चूडिंया, हीरे जड़े कंगन पहने थे जो उन्हें राजसी लुक दे रहे थे.
Credit- Instagram
नीता अंबानी ने माथे पर लाल बिंदी लगाया था और बालों को बन बनाया था जिसे ताजे फूलों से सजाया गया था.
Credit- Instagram