अनंत-राधिका की शादी में नीता अंबानी ने पहनी खास साड़ी, बनाने में लगे इतने महीने

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लिए आज का दिन बेहद ही खास है क्योंकि उनका लाड़ला छोटा बेटा राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहा है.

Credit- Instagram

अनंत-राधिका की शादी की रस्में पिछले कई दिनों से चल रही हैं और आज यानी 12 जुलाई, शुक्रवार को दोनों सात फेरे लेंगे.

Credit- Instagram

बेटे की शादी के दिन ही नीता अंबानी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो बेहद ही सुंदर आउटफिट पहने दिख रही हैं जो भारत की धनी संस्कृति को फ्लॉट कर रहा है.

Credit- Instagram

नीता अंबानी की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें वो 28 चौक जाल रंगकाट बनारसी साड़ी पहने दिख रही हैं. यह साड़ी सबसे बेहतरीन बनारसी साड़ियों में से एक मानी जाती है.

Credit- Instagram

नीता अंबानी की साड़ी पर बेहद ही महीन फ्लोरल कारीगरी की गई है और चमकीले जरी का काम है जो उन्हें राजसी लुक दे रहा है.

Credit- Instagram

साड़ी को मनीष मल्होत्रा ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस की रिटेल कंपनी स्वदेश के साथ मिलकर डिजाइन किया है. रंगकाट साड़ी तैयार करना बेहतरीन कारीगरी  का काम है जिसमें लंबा समय लगता है.

Credit- Instagram

एक बेहतरीन रंगकाट साड़ी तैयार करने में 6 महीनों से भी अधिक का समय लग जाता है.

Credit- Instagram

जूलरी की बात करें तो, नीता अंबानी ने साड़ी के साथ मिनिमल जूलरी कैरी की थी. उन्होंने कानों में बड़े झुमके पहन रखे थे और हाथों में एक डायमंड रिंग पहन रखा था.

Credit- Instagram

हाथों में चूड़ियां पहने नीता अंबानी ने बालों को गजरे से सजाया था. नीता अंबानी की चोटी के चारों तरफ लिपटा गजरा उनके इंडियन लुक में चार चांद लगा रहा था.

Credit- Instagram

नीता अंबानी ने बनारसी साड़ी को डिजाइनर मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर-अप किया था. साथ ही उन्होंने इस बार अलग हेयरस्टाइल के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.

Credit- Instagram