अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में पिछले कई दिनों से चल रही हैं और आज 12 जुलाई, शुक्रवार को दोनों शादी करने जा रहे हैं.
Credit- Instagram
सोशल मीडिया अनंत-राधिका की हाई-प्रोफाइल शादी की तस्वीरों से पटा पड़ा है. इन्हीं तस्वीरों के बीच एकाध तस्वीरें ऐसी भी हैं जिनमें अंबानी परिवार के बच्चे दिख रहे हैं.
Credit- Instagram
हाल ही में संपन्न ग्रह शांति पूजा की तस्वीर सामने आई है जिसमें पूरे परिवार के बीच अंबानी खानदान की नई पीढ़ी बैठी दिख रही है.
Credit- Instagram
तस्वीर में ईशा अंबानी (मुकेश-नीता अंबानी की इकलौती बेटी) की बेटी आदिया मुस्कुराती दिख रही हैं. ईशा के जुड़वां बच्चे हैं जिनके नाम आदिया और कृष्णा हैं.
Credit- Instagram
आदिया अपने मामा की शादी में लाइट पिंक का लहंगा-चोली पहने दिखीं. नन्हें हाथों में आदिया ने चूड़ियां पहन रखी थीं. हंसती हुईं आदिया बेहद प्यारी लगीं.
Credit- Instagram
तस्वीर में नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका अंबानी अपने बेटे पृथ्वी आकाश अंबानी के साथ दिख रही हैं. पृथ्वी ने मां के बैंगनी लहंगे से मैच करता हुआ कुर्ता और सफेद पजामा पहन रखा था.
Credit- Instagram
तस्वीर में राधिका की बहन अंजली मर्चेंट का बेटा यानी राधिका का भांजा आर्यन भी दिखा. आर्यन ने बंद गले का गोल्डन कुर्ता-पजामा पहन रखा था. चबी चीक्स वाले आर्यन काफी क्यूट दिखे.
Credit- Instagram
एक और तस्वीर में आर्यन अपनी मां अंजली मर्चेंट की गोद में बैठे मासी राधिका को निहार रहे हैं. वहीं, राधिका हाथ जोड़े प्रार्थना करती दिख रही है.
Credit- Instagram
एक अन्य तस्वीर में श्लोका मेहता की बेटी वेदा नजर आ रही हैं. सुंदर कपड़े पहने वेदा अपनी मां की गोद में बैठी लोगों को निहारती दिख रही हैं.
Credit- Instagram
वहीं, शादी की रस्मों की शुरुआत में जब मामेरू समारोह का आयोजन किया गया था तब ईशा अंबानी का बेटा कृष्णा ढोल की थाप पर थिरकता नजर आया था. इस दौरान कृष्णा ने ऑरेंज कलर का कुर्ता-पजामा और स्लीवलेस जैकेट पहना था.
Credit- Instagram