अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट आज शादी कर रहे हैं. मुकेश अंबानी-नीता अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी है और शादी के इंतजाम देखते ही बन रहे हैं.
Credit- Instagram
अनंत-राधिका की शादी की रस्में पिछले कई दिनों से चल रही हैं और इसी बीच 11 जुलाई को अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता का जन्मदिन भी जोर-शोर से मनाया गया.
Credit- Instagram
छोटी बहू को घर लाने की तैयारियों के बीच अंबानी परिवार ने बड़ी बहू श्लोका के जन्मदिन के लिए खास तैयारियां की. श्लोका मेहता मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी हैं.
Credit- Instagram
मुकेश अंबानी के घर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पूरा घर फूल-पत्तियों और गुलाबी गुब्बारों से सजा दिख रहा है.
Credit- Instagram
एक बोर्ड भी दिख रहा है जिसपर श्लोका की फोटो प्रिंट की हुई है. श्लोका की फोटो के नीचे लिखा गया है- हैप्पी बर्थडे
Credit- Instagram
देवर अनंत की शादी में श्लोका अंबानी के आउटफिट्स और उनका ग्लो देखते ही बन रहा है. बर्थडे से एक दिन पहले अनंत-राधिका की मेहंदी थी जिसमें श्लोका के आउटफिट पर ही सबकी नजरें थीं.
Credit- Instagram
देवर की मेहंदी के लिए श्लोका ने मसाबा गुप्ता के ब्रान्ड, 'हाउस ऑफ मसाबा' की गोल्डेन टोन्ड सिल्क साड़ी पहनी थी जिसके बॉर्डर पर जरी वर्क से हार्ट शेप बनाया गया था.
Credit- Instagram
श्लोका ने साड़ी को हाफ स्लीव्ड ब्लाउज से पेयर अप किया था. उन्होंने पैरट ग्रीन टोन्ड दुपट्टे से अपने आउटफिट को कंप्लीट लुक दिया था.
Credit- Instagram
श्लोका ने साड़ी के साथ अपनी नानी की ट्रेडिशनल जूलरी पहन रखी थी. उन्होंने मांगटीका, ईयररिंग्स, नेकपीस और कड़े पहन रखे थे.
Credit- Instagram