बेटे की शादी में नीता अंबानी ने पहना था अनकट डायमंड का ये महंगा हार, लगीं खूबसूरत

मुकेश अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी 12 जुलाई को हुई थी.

मुंबई में उनकी शादी में शामिल होने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों की भी कई हस्तियां शामिल हुई थीं.

दोनों की शादी को एक हफ्ते का समय हो चुका है लेकिन अभी भी ये शादी सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

शाही से पहले मेहंदी की रस्म का आयोजन किया गया था.

इसमें राधिका, श्लोका और ईशा समेत सभी अंबानी परिवार की लेडीज ने एक से बढ़कर एक आउटफिट पहने.

लेकिन लाइमलाइट दुल्हन की सास नीता अंबानी ने लूट ली.

इस इवेंट में नीता अंबानी ने रॉयल ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी जिसमें वो बेहद सुंदर लग रही थीं.

सबसे ज्यादा ध्यान नीता के नेकलेस ने खींचा जो कुंदन और अनकट डायमंड से बना हुआ था. इस बेशकीमती हार में वो बेहद सुंदर लग रही थीं.

इस हार के साथ उन्होंने मैचिंग ईयरिंग्स और कंगन भी पहने थे जिन पर अनकट डायमंड जड़े थे. बताया जा रहा है कि इस हार की कीमत करोड़ों में है.