11 July 2024
Aajtak.in
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
Credit: instagram
शादी से पहले अंबानी फैमिलीज प्री-वेडिंग सेरेमनीज होस्ट कर रहा है.
Credit: instagram
हल्दी सेरेमनी के अलावा एंटीलिया में ग्रह शांति और डांडिया नाइट भी हुई. इन दोनों सेरेमनी से अनंत और राधिका की फोटोज सामने आई हैं.
Credit: instagram
राधिका मर्चेंट ने ग्रह शांति की पूजा में पारंपरिक गुजराती साड़ी पहनी थी. व्हाइट साड़ी को राधिका ने लार रंग के हॉफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया था.
Credit: instagram
नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका और ब्राह्मी नथ से अपने लुक को निखारा था. बालों को खुला रखा था और उसमें गजरा लगाया था.
Credit: instagram
अनंत ने ग्रह शांति की पूजा में लाल रंग का कुर्ता पहना था, जिसकी स्लीव्स और नेक पर चौड़ी बॉर्डर थी. इसके साथ लाल और गोल्डन कलर की बंद गला जैकेट कैरी की थी.
Credit: instagram
दुल्हन बनने जा रही राधिका मर्चेंट ने गरबा और डांडिया नाइट में हैवी कढ़ाई वाला बैगनी रंग का लहंगा पहना है.
Credit: instagram
लहंगे के नीचे, दुपट्टे में सिल्वर सेक्विंस से काफी हैवी कढ़ाई और मोतियों से डिटेलिंग की गई है. इसके साथ में हैवी कढ़ाई वाला एक्स्ट्रा दुपट्टा भी कैरी किया है.
Credit: instagram
राधिका ने अपने बालों को पीछे की ओर बांधा हुआ था और इस आउटफिट के साथ हैवी भारी चोकर, कड़े और टॉप्स पहने हुए थे.
Credit: instagram
अनंत की जो फोटो सामने आई हैं, उसमें उन्होंने पिंक कलर का कुर्ता और मैचिंग की डिजाइनर जैकेट पहनी थी जिस पर गोल्डन और सिल्वर सेक्विंस और जरदोजी की कढ़ाई थी.
Credit: instagram