कटरीना, कियारा, आलिया...अनंत-राधिका की शादी में पहुचीं सारी हीरोइनें, कौन लगा सबसे सुंदर?

13 July 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर हो चुकी है.

Credit: Instagram

अंबानी फैमिली के साथ-साथ कई वीआईपी और सेलेब्स इस शाही शादी के गवाह बने.

Credit: Instagram

शादी में सारा बॉलीवुड पहुंचा. सलमान, शाहरुख, अमिताभ जैसे सभी दिग्गज शादी में पहुंचे. इनके अलावा सारी हीरोइनें भी अनंत की शादी में पहुंचीं.

Credit: Instagram

तो आइए देखते हैं कौन सी हीरोइन सबसे सुंदर लगी और किसने क्या पहना?

Credit: Instagram

प्रियंका चोपड़ा ने लाइट ऑरेंज कलर का लहंगा-चोली सेट पहना था. इसके साख मैचिंग का नेट दुपट्टा कैरी किया था. एसेसरीज में कंगन और मोतियों का नेकलेस कैरी किया था.

Credit: Instagram

प्रियंका चोपड़ा

ऐश्वर्या राय बच्चन ने लाल रंग का सूट पहना था जिस पर गोल्डन रंग की कढ़ाई हो रखी थी. आउटफिट के स्लीव्स और फ्रंट में चौड़ी गोल्डन बॉर्डर थी जो सूट को जैकेट जैसा लुक दे रही थी. ऐश्वर्या ने हैवी चोकर हार के साथ मांग टीका भी कैरी किया था.

Credit: Instagram

ऐश्वर्या राय

वर्सेटाइल एक्ट्रेेस रेखा हमेशा की तरह रॉयल लुक में पहुंचीं. उन्होंने फुल स्लीव्स वाले मरून वेलवेल ब्लाउज के साथ गोल्डन साड़ी कैरी की थी. बालों को खुला रखा था और हैवी एसेसरीज कैरी की थी.

Credit: Instagram

रेखा

कटरीना कैफ का लुक काफी अच्छा लगा. उन्होंने रेड फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ मैचिंग की गोल्डन चौड़ी बॉर्डर वाली साड़ी पहनी थी.

Credit: Instagram

कटरीना कैफ

आविया ने स्लीवलेस गोल्डन ब्लाउज के साथ 160 साल पुरानी पिंक सिल्क साडी पहनी थी. उसके साथ गोल्ड चोकर, ईयररिंग्स और मांग टीका पहना था जिसमें पन्ना लगा हुआ था.

Credit: Instagram

आलिया भट्ट

कियारा ने डेकोरेटेड बैंगनी लहंगा पहना था जिस पर हाथ की कढ़ाई हो रखी थी. बैंगनी और सिल्वर के कंपेरिजन वाली गुजराती ड्रेस में कियारा ने लाल रंग का ब्लाउज कैरी किया था. साथ में लाल और बैंगनी रंग का दुपट्टा भी कैरी किया था.

Credit: Instagram

कियारा आडवानी

एक्ट्रेस सारा अली खान अपने भाई के साथ अनंत-राधिका की शादी में पहुंचीं. उन्होंने लाइट पिंक कलर का लहंगा चोली सेट पहना था. गले में चोकर और ईयररिंग्स ने लुक इनहेंस किया था.

Credit: Instagram

सारा अली खान

जान्हवी कपूर ने अनंत की शादी में गोल्डन शिमरी ड्रेस पहनी थी. मोनोक्रॉम इस ड्रेस में सेक्विंस और मोतियों का काम किया गया था. दान्हवी की हेयर एसेसरीज भी कमाल की थी.

Credit: Instagram

जान्हवी कपूर

मानुषी छिल्लर ने अपना लुक ऑल सिल्वर टोन में रखा था. उन्होंने हॉफ स्लीव्स राउंड नेक ब्लाउज के साथ सिल्वर लहंगा पहना था. हैवी चोकर हार, मांग टीका, ईयररिंग्स से लुक कंपलीट किया था.

Credit: Instagram

मानुषी छिल्लर

जैकलीन ने शादी में कुछ पंजाबी लुक रखा था जो सभी को काफी पसंद आया. उन्होंने पर्पल और गोल्डन लहंगा, पिंक गोल्डन ब्लाउज के साथ कैरी किया था. चोटी और उस पर लगी एसेसरीज ने सबका ध्यान खींचा.

Credit: Instagram

जैकलिन फर्नांडी