अनंत की बारात में यूं पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, पत्नी साक्षी और बेटी को देख थम जाएंगी सांसें

12 July 2024

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में कुछ ही देर में शुरू होने वाली हैं.

इस शादी में देशी-विदेशी मेहमानों का आना शुरू हो चुका है.

यहां सब एक से बढ़कर एक ड्रेस में पहुंच रहे हैं.

शादी समारोह से सेलिब्रिटीज की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.

यूं तो शादी में बॉलीवुड के सेलिब्रिटी अपनी चमक बिखेरने में पीछे नहीं हैं लेकिन जब पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने परिवार के साथ एंट्री की तो सब देखते रह गए.

इस शाही शादी में महेंद्र सिंह धोनी गोल्डन शेरवानी पहनकर पहुंचे जिसके साथ मैचिंग सलवार थी.

वहीं, उनकी पत्नी साक्षी ने ग्रीन कलर का अनारकली सूट पहना हुआ था.

इसके साथ उन्होंने सिल्वर पटोला बैक कैरी किया था.

वहीं, उनकी बेटी जीवा ने पीले रंग का कुर्ता सेट पहना हुआ था.