12 July 2024
Credit: Instagram
आज यानी 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
Credit: Instagram
अनंत अंबानी एंटीलिया से अपनी फैमिली-फ्रेंड्स के साथ जियो वर्ल्ड सेंटर बारात लेकर निकल चुके हैं.
Credit: Instagram
बेटे अनंत अंबानी की बारात से नीता अंबानी की पहली फोटो सामने आई है.
Credit: Instagram
नीता अंबानी ने कस्टम ‘रंगघाट’ घाघरा पहना जिसमें उनका लुक उभरकर आया है.
Credit: Instagram
नीता अंबानी की इस ड्रेस को फेमस फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है.
Credit: Instagram
यह पोशाक भारतीय कारीगरों की प्रतिभा को दिखाती है और देश की सांस्कृतिक विरासत को भी दुनिया के साथ शेयर करती है.
Credit: Instagram
पीच सिल्क घाघरा विंटेज ब्रॉन्ज, गुलाबी और पिस्ता हरे रंग के कॉम्बिनेशन से बना है जो शाही लुक देता है.
Credit: Instagram
नक्शी और सादी गोल्ड से तैयार किए गए जाली ब्लाउज के साथ घाघरा को पहना गया है.
Credit: Instagram
उसमें सिल्वर के धागे से जरदोजी की कढ़ाई की गई है जिसे स्वारोवस्की क्रिस्टल के ग्लिटर के साथ तैयार किया गया है.
Credit: Instagram
मास्टर कारीगर विजय कुमार और मोनिका मौर्य द्वारा 40 दिनों से अधिक समय तक हाथ से तैयार की गई इस ड्रेस को शानदार पेस्टल रंगों वाले पारंपरिक ‘रंगघाट’ दुपट्टे के साथ पेयर किया है.
Credit: Instagram
डायमंड चोकर, लंबे ईयररिंग्स, बालों में गजरा, डायमंड कंगन लाइट मेकअप ने नीता अंबानी को बेस्ट लुक दिया है.
Credit: Instagram