Credit: Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कुछ ही घंटों में उनकी शादी होने वाली है.
मुंबई में उनकी शादी में शामिल होने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों में सभी कई हस्तियां शामिल हुई हैं.
इस शादी को बॉलीवुड के सितारे समेत हॉलीवुड के कई सितारे भी अटेंड कर रहे हैं. इस शादी से अंबानी फैमिली की पहली फोटो सामने आ गई है.
इस शादी से अंबानी परिवार की पहली फोटो सामने आई जिसमें दूल्हे राजा अनंत अंबानी अपने पिता का हाथ पकड़े नजर आए.
उन्होंने अपने माता-पिता के साथ एंट्री की और इस दौरान मुकेश अंबानी थोड़े भावुक भी दिखाई दिए.
अनंत ने अपनी बारात में गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी हुई थी.
इस शेरवानी के साथ उन्होंने व्हाइट कलर की चूड़ीदार और शेरवानी में ब्रॉच भी लगाया था.
माथे पर टीका लगाए अनंत बेहद अच्छे लग रहे थे. इस दौरान उनके पिता मुकेश अंबानी ने पिंक कलर की शेरवानी पहनी हुई थी जिसके साथ व्हाइट चूड़ीदार था.
वहीं, इस दौरान उनकी मां नीता अपने हाथ में भगवान गणेश की मूर्ति वाला एक फ्रेम जैसा कुछ पकड़े हैं जिसे रमन दीवो कहते हैं. मान्यता है कि यह अंधकार को दूर करता है, नए विवाहित जोड़े के जीवन में शुभ ज्योति लाता है और उन्हें आशीर्वाद देता है.
वहीं, ऐसा ही रमन दीवो नीता ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी के वक्त भी थामा हुआ था.