अंबानी परिवार के लिए आज का दिन बेहद ही खास है क्योंकि परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं.
Credit- Instagram
अनंत-राधिका की शादी की रस्में पिछले कई दिनों से चल रही हैं और अब आखिरकार वो दिन आ ही गया जब दोनों सात फेरे लेंगे.
Credit- Instagram
शादी से पहले अनंत-राधिका की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें कपल प्यार में डूबा दिख रहा है. ये तस्वीरें शादी के रस्मों के समय की है जिसमें दोनों बेहद शानदार आउटफिट्स पहने दिख रहे हैं.
Credit- Instagram
ग्रह शांति पूजा की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें राधिक कुर्सी पर बैठीं अनंत का तरफ प्यार से देख रही हैं. दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है और दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है.
Credit- Instagram
इस दौरान राधिका सफेद गुजराती साड़ी पहने नजर आईं जिसमें गोल्डन जरी से चौड़े बॉर्डर का काम किया गया था. हार, मैचिंग ईयररिंग्स, हाथों में चूड़ियां, खुले बालों में गजरा पहने राधिका का सिंपल लुक बेहद खूबसूरत लगा.
Credit- Instagram
वहीं, अनंत ने लाल रंग का कुर्ता पहना था. अनंत ने कुर्ते के साथ बंद लगे की जैकेट कैरी की थी जिसपर गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई थी
Credit- Instagram
एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें राधिका लाइट ऑरेंज कलर का लहंगा पहने अनंत की गोद में बैठी शर्मा रही हैं. राधिका के ऑरेंज लहंगे पर गोल्डन एंब्रायडरी की गई है.
Credit- Instagram
मैचिंग ब्लाउज, चौड़े बॉर्डर वाले दुपट्टे में राधिका का लुक निखरकर सामने आ रहा था. हाथों में चूड़ी, माथे पर मांगटीका, गले में हार और कानों में मैचिंग ईयररिंग्स पहने अंबानी परिवार की 'छोटी बहू' काफी सुंदर लगीं.
Credit- Instagram
राधिका-अनंत की एक और तस्वीर गरबा नाइट से सामने आई है जिसमें कपल प्यार में डूबा दिख रहा है. इस दौरान राधिका बैंगनी रंग का हैवी एंब्रॉयडरी वाला लहंगा और फुल स्लीव्स चोली पहने दिख रही हैं.
Credit- Instagram
डायमंड नेकपीस, गले में फूलों की माला, बालों में गजरा, माथे पर बिंदी और होठों पर लंबी मुस्कान लिए राधिका अनंत की तरफ देख रही हैं वहीं, अनंत पिच कलर का कुर्ता पजामा पहने दिख रहे है.
Credit- Instagram
अनंत ने कुर्ता के ऊपर हैवी एंब्रॉयडेड मैचिंग स्लीवलेस जैकेट भी पहन रखी थी. अनंत भी राधिका की तरह गले में फूलों की माला पहने दिखे.
Credit- Instagram