Snapinstaapp 450098423 7453685468069668 8847304706369655296 n 1080 1

शादी से पहले प्यार में डूबे अनंत-राधिका, लहंगा-कुर्ता पजामा में ट्यूनिंग ने जीता दिल

AT SVG latest 1
cropped 4 6 1

अंबानी परिवार के लिए आज का दिन बेहद ही खास है क्योंकि परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं.

Credit- Instagram

Anant Radhika

अनंत-राधिका की शादी की रस्में पिछले कई दिनों से चल रही हैं और अब आखिरकार वो दिन आ ही गया जब दोनों सात फेरे लेंगे.

Credit- Instagram

anant radhika 4 1

शादी से पहले अनंत-राधिका की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें कपल प्यार में डूबा दिख रहा है. ये तस्वीरें शादी के रस्मों के समय की है जिसमें दोनों बेहद शानदार आउटफिट्स पहने दिख रहे हैं.

Credit- Instagram

Snapinstaapp 450507539 510755048045804 5808388837104909872 n 1080 1

ग्रह शांति पूजा की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें राधिक कुर्सी पर बैठीं अनंत का तरफ प्यार से देख रही हैं. दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है और दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है.

राधिका की साड़ी और अनंत का कुर्ता-पजामा लुक

Credit- Instagram

Snapinstaapp 450507539 510755048045804 5808388837104909872 n 1080 1

इस दौरान राधिका सफेद गुजराती साड़ी पहने नजर आईं जिसमें गोल्डन जरी से चौड़े बॉर्डर का काम किया गया था. हार, मैचिंग ईयररिंग्स, हाथों में चूड़ियां, खुले बालों में गजरा पहने राधिका का सिंपल लुक बेहद खूबसूरत लगा.

Credit- Instagram

Snapinstaapp 450507539 510755048045804 5808388837104909872 n 1080 1

वहीं, अनंत ने लाल रंग का कुर्ता पहना था. अनंत ने कुर्ते के साथ बंद लगे की जैकेट कैरी की थी जिसपर गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई थी

Credit- Instagram

Snapinstaapp 450098423 7453685468069668 8847304706369655296 n 1080 1

एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें राधिका लाइट ऑरेंज कलर का लहंगा पहने अनंत की गोद में बैठी शर्मा रही हैं. राधिका के ऑरेंज लहंगे पर गोल्डन एंब्रायडरी की गई है.

ऑरेंज लहंगे में दुल्हन राधिका

Credit- Instagram

Snapinstaapp 450098423 7453685468069668 8847304706369655296 n 1080 1

 मैचिंग ब्लाउज, चौड़े बॉर्डर वाले दुपट्टे में राधिका का लुक निखरकर सामने आ रहा था. हाथों में चूड़ी, माथे पर मांगटीका, गले में हार और कानों में मैचिंग ईयररिंग्स पहने अंबानी परिवार की 'छोटी बहू' काफी सुंदर लगीं.

Credit- Instagram

Snapinstaapp 450496507 8204758849569123 4629362945228682276 n 1080 1

राधिका-अनंत की एक और तस्वीर गरबा नाइट से सामने आई है जिसमें कपल प्यार में डूबा दिख रहा है. इस दौरान राधिका बैंगनी रंग का हैवी एंब्रॉयडरी वाला लहंगा और फुल स्लीव्स चोली पहने दिख रही हैं.

बैंगनी लहंगे में राधिका

Credit- Instagram

Snapinstaapp 450496507 8204758849569123 4629362945228682276 n 1080 1

डायमंड नेकपीस, गले में फूलों की माला, बालों में गजरा, माथे पर बिंदी और होठों पर लंबी मुस्कान लिए राधिका अनंत की तरफ देख रही हैं वहीं, अनंत पिच कलर का कुर्ता पजामा पहने दिख रहे है.

Credit- Instagram

अनंत ने कुर्ता के ऊपर हैवी एंब्रॉयडेड मैचिंग स्लीवलेस जैकेट भी पहन रखी थी. अनंत भी राधिका की तरह गले में फूलों की माला पहने दिखे.

Credit- Instagram