मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में इन दिनों जमकर जश्न मनाया जा रहा है.
By Aajtak
उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की कल राधिका मर्चेंट के साथ शादी होने वाली है.
By Aajtak
इस शादी में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत और राजनीतिक हस्तियां भी पहुंच रही हैं.
By Aajtak
विदेशी मेहमान भी इस रॉयल शादी का हिस्सा बनने वाले हैं.
By Aajtak
हाल ही में अंबानी फैमिली के घर में गरबा नाइट का आयोजन किया गया था जिसमें अंबानी फैमिली और वहां आए सभी मेहमान गरबा करते दिखे.
By Aajtak
लेकिन इस महफिल में राधिका ने अपनी सुंदरता से हर किसी का दिल जीत लिया.
By Aajtak
गरबा नाइट में राधिका ने जरी वर्क वाला हैवी सिल्क लहंगा पहना था.
By Aajtak
भारी जड़ाऊ हार के साथ उन्होंने मैचिंग झुमके पहने थे जिसमें हीरे और पन्ना जड़े हुए थे. साथ ही मैचिंग के कंगन भी पहने थे.
By Aajtak
राधिका ने बालों को बांधा हुआ था और डिसेंट मेकअप किया हुआ था. इस लुक में वो किसी राजकुमारी की तरह ही लग रही थीं.
By Aajtak