1 31

एक फ्रेम में दिखी अंबानी और मर्चेंट फैमिली...दिखा रॉयल लुक! जानें किसने क्या पहना?

AT SVG latest 1

12 July 2024

Credit: Instagram

anant ambani radhika merchant sangeet 1

आज यानी 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

आज है शादी

Credit: Instagram

anant radhika 4 1

हल्दी सेरेमनी के बाद अंबानी फैमिली ने ग्रह शांति की पूजा की जिसमें अंबानी और मर्चेट फैमिली के सभी लोग शामिल हुए.

अंबानी और मर्चेंट फैमिली

Credit: Instagram

दोनों फैमिली ने काफी अच्छे आउटफिट्स पहने थे जो सभी को काफी पसंद आए. तो आइए देखते हैं, एक फ्रेम में अंबानी और मर्चेंट फैमिली किस तरह नजर आई.

एक फ्रेम में दिखीं दोनों फैमिली

Credit: Instagram

राधिका मर्चेंट ने ग्रह शांति की पूजा में पारंपरिक गुजराती साड़ी पहनी थी. व्हाइट साड़ी को राधिका ने लाल रंग के हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया था.

अंबानी फैमिली

Credit: Instagram

नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका और ब्राह्मी नथ से अपने लुक को निखारा था. बालों को खुला रखा था और उसमें गजरा लगाया था.

Credit: Instagram

अनंत ने ग्रह शांति की पूजा में लाल रंग का कुर्ता पहना था, जिसकी स्लीव्स और नेक पर चौड़ी बॉर्डर थी. इसके साथ लाल और गोल्डन कलर की बंद गला जैकेट कैरी की थी.

Credit: Instagram

अनंत की दादी कोकिलाबेन अंबानी ने लाल रंग की डिजाइनर कढ़ाई वाली साड़ी पहनी थी. गले में मोतियों का नेकलेस और डायमंड कंगन पहने थे. 

Credit: Instagram

मुकेश अंबानी ने बेज कलर का कुर्ता-पायजामा के साथ बंद गला जैकेट पहनी थी. नीता अंबानी ने चौड़ी बॉर्डर वाली ऑरेंज और रेड साड़ी पहनी थी जिसे पन्ने के लंबे नेकलेस और डायमंड जूलरी के साथ पेयर किया था.

Credit: Instagram

ईशा अंबानी ने सिल्वर रंग का लहंगा सेट पहना था जिसके साथ मैचिंग की जूलरी कैरी की थी. वहीं उनके पति आनंद पीरामल ने लाइट पीच कलर का कुर्ता और प्रिंटेड जैकेट सेट पहना था.

Credit: Instagram

आकाश अंबानी ने ब्लू कलर का कुर्ता के साथ डिजाइनर जैकेट कैरी की थी और श्लोका ने ब्लू रंग का डिजाइनर लहंगा-चोली सेट जूलरी के साथ कैरी किया खा.

Credit: Instagram

अनिल अंबानी ने क्रीम रंग का चौड़ी बॉर्डर वाला कुर्ता कैरी किया था और उनकी वाइफ टीना अंबानी ने सीधे पल्लू वाली पर्पल-गोल्डन साड़ी पहनी थी.

Credit: Instagram

राधिका की मां शैला मर्चेंट ने गोल्डन बनारसी साड़ी ट्रेडिशनल जूलरी के साथ कैरी की थी और पिता ने क्रीम कलर का कुर्ता-पायजामा सेट पहना था.

Credit: Instagram

मर्चेंट फैमिली

राधिका की बहन अंजलि मर्चेंट ने गोल्डन शॉर्ट स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ लाल साड़ी कैरी की थी जिस पर  गोल्डन कढ़ाई थी. मांग टीका और दूसरी जूलरी से लुक कंपलीट किया था.

Credit: Instagram

राधिका की नानी ने गोल्डन और ब्राउन रंग की साड़ी पहनी थी और गले में डायमंड नेकपीस पहना था.

Credit: Instagram