राधिका ने अनंत को पहनाई माला, इमोशनल होकर रोने लगे राधिका के मां-बाप, Video

By Aajtak.in

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी को भारत की सबसे भव्य शादी में से एक कहा जा रहा है. अब से कुछ घंटे बाद ही अनंत, राधिका मर्चेंट को अपनी धर्मपत्नी बना लेंगे.    

Credit: Instagram

इन सबके बीच अनंत-राधिका की शादी से पहले रखी गई ग्रह शांति पूजा की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह पूजा दोनों की शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली के लिए रखी गई थी. 

Credit: Instagram

वीडियो में अनंत-राधिका के बीच कुछ मनभावन पल देखने को मिल रहे हैं. इसके साथ ही इसमें कुछ ऐसे पारिवारिक पल भी हैं, जो सभी के दिलों को छू रहे हैं.  

Credit: Instagram

 जहां मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपनी होने वाली बहू और बेटे की प्यारी जोड़ी को देखकर भावुक होते और उनकी नजर उतारते नजर आए, वहीं बेटी-दामाद का प्यार देख राधिका के माता-पिता की भी आंखें भर आईं.

Credit: Instagram

राधिका ने ग्रह शांति पूजा में अपने पिता वीरेन मर्चेंट का हाथ थामे एंट्री ली. इसके बाद राधिका की मां शैला मर्चेंट बेटी की आरती उतारती नजर आ रही हैं, जिसके दौरान उनकी आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं.

Credit: Instagram

बेटी की तरह की मां शैला ने भी गोल्डन कलर की गुजराती साड़ी पहनी हुई थी. शैला ने साड़ी के साथ सोने का नेकलेस, मांग टीका और झुमके पहने. उन्होंने अपने बालों का स्टाइल जूड़ा बनाकर और उसमें गजरा लगा पूरा किया.

Credit: Instagram

राधिका के पिता वीरेन को गोल्डन कलर के कुर्ते-पायजामे में देखा गया, जिसके ऊपर उन्होंने मैचिंग जौकेट पहनी हुई थी. वह भी पूरे समय इमोशनल नजर आए.

Credit: Instagram

वीडियो में एक पल ऐसा आता है जब राधिका अनंत को माला पहनाती हैं, जिसके बाद दूल्हे राजा अपनी होने वाली दुल्हन को गले लगा लेते हैं.

Credit: Instagram

दोनों के बीच इस प्यार भरे मोमेंट को देखने के बाद वहां मौजूद सभी तालियां बजाने लगे और राधिका के माता-पिता की भावुक हो गए.

Credit: Instagram

बता दें, अनंत और राधिका आज यानी 12 जुलाई को कुछ ही देर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की खुशियों में शामिल होने, देश ही नहीं विदेश से भी मेहमान आ पहुंचे हैं.

Credit: Instagram