05 Mar 2025
By: Aajtak.in
मुकेश और नीता अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन रखा था.
Credit: Instagram
सितारों से सजे इस सेलिब्रेशन को एक साल पूरा हो गया है. खास बात यह है कि उसी तारीख को एक साल बाद फिर से राधिका और अनंत जामनगर में हैं.
Credit: Instagram
अनंत-राधिका इस बार जामनगर में वनतारा वाइल्डलाइफ सेंटर के उद्घाटन के लिए पहुंचे. उनके साथ पीएम नरेंद्र मोदी, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी दिखे.
Credit: Instagram/@vantara
पीएम मोदी ने वनतारा वाइल्डलाइफ सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान अनंत-राधिका को ट्रैडिशनल आउटफिट्स में स्पॉट किया गया.
Credit: Instagram/@vantara
राधिका ने इस खास मौके के लिए मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई पिंक साड़ी पहनी, जिसे शाइनी टिशू सिल्क फैब्रिक से बनाया गया था.
Credit: Instagram/@vantara
उनकी साड़ी को प्लेन रखते हुए इसके बॉर्डर को सिल्वर सितारों से सजाया गया था. यह उनकी साड़ी को खूबसूरत और स्टाइलिश बना रहा था.
Credit: Instagram/@vantara
अपने साड़ी लुक को राधिका ने डायमंड नेकलेस, घड़ी और गले में मंगलसूत्र पहनकर कंप्लीट किया.
Credit: Instagram/@vantara
वहीं अनंत की बात करें तो उन्होंने मेहंदी कलर का कुर्ता और गोल्डन कलर का पायजामा पहना हुआ था.
Credit: Instagram/@vantara
अनंत ने अपने इस कुर्ता-पायजामा लुक को कॉमप्लीमेंट करने के लिए डार्क ग्रीनिश और ब्लूइश कलर की जैकेट पहनी हुई थी.
Credit: Instagram/@vantara