एक-दूजे के हुए अनंत-राधिका...वरमाला की पहली फोटो आई सामने, दोनों ने पहनी इतनी सुंदर ड्रेस

12 July 2024

Aajtak.in

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

Credit: Instagram

शाम को अनंत अंबानी एंटीलिया से अपनी फैमिली-फ्रेंड्स के साथ जियो वर्ल्ड सेंटर बारात के साथ वेडिंग वेन्यू पहुंचे हैं.

Credit: Instagram

अंबानी फैमिली के साथ-साथ कई वीआईपी, वीवीआईपी और सेलेब्स पहुंचे और इस शाही शादी के गवाह बने.

Credit: Instagram

अनंत-राधिका की वरमाला के बाद पहली फोटो सामने आ चुकी है जिसमें वह काफी अच्छे लग रहे हैं.

Credit: Instagram

राधिका का दुल्हन का लुक सामने आया है. राधिका ने आइवरी (हाथीदांत) कलर की जरदोजी कट-वर्क वाली ड्रेस पहनी थी. 

Credit: Instagram

राधिका का घाघरा गोल्डन और व्हाइट कलर के शेड्स से बना हुआ है. घाघरे की ट्रेल लंबी है जिससे वह पीछे तक फैला है.

Credit: Instagram

राधिका ने इसके साथ ट्रांसपैरेंट दुपट्टा कैरी किया है. इसके साथ ही एक अन्य दुपट्टा भी है जो पीछे 5 मीटर तक फैला हुआ है.

Credit: Instagram

राधिका ने घाघरे को मैचिंग के ब्लाउज के साथ कैरी किया है. घाघरा और ब्लाउज पर नक्सी और जरदोजी की कढ़ाई हो रखी है. 

Credit: Instagram

कढ़ाई से फूलों की बूटियां बनी हुई हैं जिसे काफी अच्छे तरीके से हाथ से बनाया गया है. स्टोन, सेक्विन, तांबा टिक्की और लाल रेशम से राधिका के आउटफिट्स को डेकोरेट किया गया है.

Credit: Instagram

राधिका ने हैवी चोकर हार, लंबा नेकपीस, लंबे ईयररिंग्स, मांग टीका, कंगन और दुल्हन एसेसरीज से अपना लुक कंपलीट किया है.

Credit: Instagram

अनंत अंबानी ने लाल रंग की शेरवानी पहनी है जिस पर गोल्डन और सिल्वर हैवी कढ़ाई हो रखी है. साथ में पन्ना की माला भी पहनी है.

Credit: Instagram