By Aajtak.in
अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज अपनी दुल्हनिया राधिका मर्चेंट को हमेशा-हमेशा के लिए घर लाने के लिए तैयार हैं.
Credit: Instagram
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपनी 'नई' बहू के स्वागत में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. ऐसे में पिछले कई दिनों से अलग-अलग फंक्शंस और पूजा का आयोजन किया जा रहा है.
Credit: Instagram
अनंत-राधिका की शादीशुदा जिंदगी को बुरी नजर से बचाने के लिए अंबानी और मर्चेंट परिवार ने ग्रह शांति पूजा भी करवाई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Credit: Instagram
वीडियो में अनंत और राधिका प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं. उनकी नजरें एक-दूसरे से हट नहीं रही हैं और वे एक-दूसरे की आंखों में खोए नजर आ रहे हैं.
Credit: Instagram
खास बात यह है कि दोनों ग्रह शांति पूजा में ट्विनिंग करते दिखे. जहां राधिका ने पारंपरिक गोल्डन गुजराती साड़ी और लाल लहरिया ब्लाउज पहने देखा गया, वहीं अनंत ने लाल रंग का कुर्ता पजामा और गोल्डन नेहरू जैकेट पहनी थी.
Credit: Instagram
राधिका ने साड़ी के साथ सोने का जड़ाऊ नेकलेस,मैचिंग ईयररिंग्स, मांग टीका और ब्राह्मी नथ पहनी थी. होने वाली दुल्हन ने अपने लुक को बालों को आधा खुला छोड़कर और उसमें गजरा लगाकर पूरा किया.
Credit: Instagram
अनंत-राधिका का लुक बेहद शानदार लग रहा था. एक-दूसरे का साथ दोनों के चेहरों पर निखार ला रहा था.
Credit: Instagram
होने वाले दूल्हा-दुल्हन का यह प्यार भरा अंदाज देखकर अनंत के पिता मुकेश अंबानी और राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट की आंखों में आंसू आ गए थे. दोनों ने राधिका को बारी-बारी गले लगाया और अपना आशीर्वाद दिया.
Credit: Instagram
पूजा के दौरान नीता अंबानी ने भी अपनी होने वाली बहू की नजर उतारी, जिसके बाद राधिका अपनी सास के आगे हाथ जोड़कर खड़ी होती दिखीं. इस पल में नीता ने भी भावुक होकर राधिका को गले लगा लिया.
Credit: Instagram