453631233 1557479288133516 7236205921839068245 n 1

पति अनंत के बिना सहेलियों संग खिलखिलाती दिखीं राधिका, नारंगी रंग में लगीं अप्सरा

AT SVG latest 1
Screenshot 2024 08 12 041547

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अपनी शादी के बाद एक-साथ छुट्टियां बिता रहे हैं. हाल ही में दोनों की पनामा से कई तस्वीरें वायरल हुईं, एक तस्वीर में वो दोनों पनामा के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी से मुलाकात भी करते दिखे.

cropped radhika merchant anant ambani paris

इससे पहले अनंत और राधिका अपने पूरे परिवार के साथ पेरिस में थे जहां उन्होंने ओलंपिक गेम्स भी एंजॉय किया और पेरिस की सैर भी की.

cropped radhika merchant anant ambani paris olympics 2024

इस दौरान राधिका और अनंत काफी कैजुअल लुक में नजर आए.

anant radhika GSiyctaaaYac2

लेकिन इस बीच दोनों की शादी की कुछ अनसीन फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

cropped 453631233 1557479288133516 7236205921839068245 n 1

सामने आई ये तस्वीर राधिका मर्चेंट की है जिसमें राधिका अपनी सहेलियों यानी ब्राइडमेड्स संग नजर आ रही हैं.

Credit: dabiricouture instagram

453631233 1557479288133516 7236205921839068245 n 1

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि राधिका अपनी सहेलियों से घिरी बैठी हैं और वो और उनकी फ्रेंड्स खिलखिला रही हैं.

Credit: dabiricouture instagram

Newly Couple Anant RadhikaSome candid pics of AR from their wedding festivities

राधिका ने इस दौरान ऑरेंज कलर का लहंगा पहना हुआ था जिसके साथ खूबसूरत मैचिंग जूलरी थी. 

Credit: dabiricouture instagram

453640940 510620831640440 933754523737114298 n 1 1

वहीं, उनकी सहेलियों ने लाइट पिंक, पीच और बीज टोन में ड्रेसेस पहनी हुई हैं. बताया गया कि ये ड्रेसेस मशहूर डिजाइनर डाबिरी कोचर के कलेक्शन से हैं.

Credit: dabiricouture instagram

453631233 1557479288133516 7236205921839068245 n 1

उन्होंने गले में बेहद खूबसूरत हार, माथे पर टीका और कंगन हुए हैं. 

Credit: dabiricouture instagram

453640940 510620831640440 933754523737114298 n 1

इस लुक में राधिका बहुत सुंदर लग रही हैं.

Credit: dabiricouture instagram