देश के सबसे अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का पहला दिन काफी जोरदार रहा.
1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हो रहे इस इवेंट के पहले दिन देशी-विदेशी सेलिब्रिटीज इवेंट में शामिल हो रहे हैं.
इस इवेंट में दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ शामिल हुईं जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा था.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इस दौरान कॉम्प्लिमेंट्री ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट पहना हुआ था.
दीपिका ने कोक्वेट थीम वाली काले रंग की फ्लोर लेंथ प्रिंसेस कट ड्रेस पहनी थी जिसके साथ उन्होंने बालों में एक रिबन लगाया हुआ था.
वहीं, रणवीर व्हाइट सूट और ब्लैक चश्मेे में काफी डैशिंग लग रहे थे.
दीपिका ने गले में मैचिंग नेकलेस और कानों में ईयररिंग्स पहने हुए थे.
उन्होंने इस दौरान काफी अच्छा मेकअप किया हुआ था. उन्होंने रेड कलर की लिपस्टिक और आंखों पर विंग्ड आइलाइन लगाया हुआ था.
दीपिका और रणवीर दोनों ही इस लुक में काफी अच्छे लग रहे थे. सोशल मीडिया पर उनके फैन्स ने भी हार्ट इमोजी बनाकर उनकी खूब तारीफ की.