राधिका मर्चेंट जल्द ही अंबानी परिवार की बहू बनने वाली हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा छाई हुई हैं.
अपनी क्यूट स्माइल के चलते राधिका सोशल मीडिया पर फैन्स का दिल जीतने में कोई भी कसर नहीं छोड़ती हैं.
खूबसूरत दिखने के साथ ही राधिका मर्चेंट का फैशन सेंस भी गजब का है. इस बात का अंदाजा NMACC कार्यक्रम में राधिका मर्चेंट के आउटफिट्स से लगाया जा सकता है.
NMACC कार्यक्रम की ग्रैंड ओपनिंग वाले दिन राधिका मर्चेंट ब्लैक और व्हाइट कलर की इंडो-वेस्टर्न साड़ी में नजर आईं.
राधिका ने जो साड़ी पहनी हुई थी उसमें व्हाइट कलर के धागे से फ्लोरल एंब्रॉयडरी की हुई थी. इस साड़ी के साथ राधिका ने मैचिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना हुआ था जिसके स्लीव्स बैलून स्टाइल के थे.
बता दें कि राधिका की यह साड़ी Shahab-Durazi ब्रांड की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साड़ी की कीमत लगभग 5,85, 000 रुपए बताई जा रही हैं.
इस खूबसूरत साड़ी के साथ राधिका ने डायमंड और रूबी का नेकलेस, मैचिंग रिंग, डायमंड इयररिंग्स और ब्रेसलेट पहना हुआ था.
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए राधिका ने बोल्ड लिपस्टिक, शिमरी आई मेकअप किया हुआ था.
अपने इस आउटफिट के साथ राधिका ने सिल्वर कलर का मिनी हर्मीस केली मॉर्फो बैग कैरी किया हुआ था जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 93 लाख 67 हजार 783 रुपए बताई जा रही है.