अंबानी की होने वाली बहू राधिका पहनती हैं स्टाइलिश कपड़े, जानें कीमत

हाल ही में मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी का अपनी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ रोका हुआ है.

ये रोका सेरेमनी राजस्थान के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुई. 

राधिका  शैला और एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं.

राधिका क्लासिकल डांसर हैं और पिछले 8 सालों से गुरु भावना ठाकर से नृत्य सीख रही हैं.

राधिका की यह ग्रीन और पिंक फ्लोरल ड्रेस DOLCE & GABBANA ब्रांड की है जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 94 हजार रुपए है.

राधिका के इस सीक्वेंस गाउन को सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया है. जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 64 हजार रुपए है. 

राधिका की यह खूबसूरत फ्लोरल ड्रेस Zimmermann ब्रांड की है. इस ड्रेस की कीमत लगभग 51 हजार है और उनके Hermes ब्रांड के हैंडबैग की कीमत लगभग 16,55,204 है.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिसेप्शन में राधिका ने judith leiber का क्लच बैग कैरी किया था जिसकी कीमत लगभग 3,47, 179 थी.

साल 2019 में अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी में राधिका राहुत मिश्रा के आउटफिट में नजर आई थी. जिसकी कीमत लगभग 3,45,055 थी.