07 Apr 2025
By: Aajtak.in
अनंत अंबानी पिछले काफी समय से अपनी पदयात्रा के चलते सुर्खियों में थे. जामनगर से शुरू की ये पदयात्रा बीते दिन द्वारका में पूरी हुई.
Credit: Yogen Shah
राम नवमी के मौके पर अनंत ने द्वारकाधीश मंदिर में खास पूजा कर अपना 30वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर अनंत को उनकी पत्नी राधिका और मां नीता अंबानी भी मौजूद रहीं.
Credit: Yogen Shah
अनंत की पदयात्रा के अंतिम दिन और द्वारकाधीश मंदिर में रखी गई पूजा के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Credit: Yogen Shah
इनमें से एक वीडियो ऐसा है, जिसे देख सभी अनंत-राधिका के संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में अनंत और राधिका मां नीता अंबानी के पैर छूते दिखाई दे रहे हैं.
Credit: Yogen Shah
वायरल वीडियो में अनंत और राधिका लोगों से घिरे हुए पदयात्रा करते दिखे. उसी समय उनकी मां नीता अंबानी भी उनका साथ देने पहुंचीं.
Credit: Instagram
जैसे ही अनंत और राधिका ने उन्हें देखा आगे बढ़े और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Credit: Instagram
इस मौके पर जहां अनंत ब्लू कुर्ता पायजामा पहने नजर आए, वहीं राधिका को सिंपल से लाइट ब्लू कलर के सूट में देखा गया.
Credit: Yogen Shah
राधिका के कुर्ते पर वाइट कलर के धागों से कढ़ाई की हुई थी. उन्होंने इसे वाइट पैंट और दुपट्टे के साथ पेयर किया.
Credit: Yogen Shah
वहीं नीता की बात करें तो उन्हें पिंक और ऑरेंज कलर के बांधनी सूट में देखा गया. उनका यह लुक बेशक सिंपल रहा हो, लेकिन कमाल का था.
Credit: Yogen Shah