मुकेश-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का 3 दिन तक चलने वाला प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है.
Credit: Instagram
यह सेलिब्रेशन जामनगर के नजदीकी गांव में लगभग 51,000 लोगों के लिए अन्न सेवा के साथ शुरू हुआ.
Credit: Instagram
28 फरवरी 2024 को हुए इस इवेंट की फोटोज सामने आई हैं जिसमें राधिका और अनंत की अन्न सेवा करते हुए फोटोज सामने आई हैं.
Credit: Instagram
दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे थे. अनंत-राधिका ने एक-दूसरे से ट्यूनिंग की हुई थी और लाल शेड की ड्रेस पहनी हुई थी.
Credit: Instagram
अंबानी फैमिली की होने वाली बहू राधिका की बात करें तो उन्होंने लाल रंग का सलवार सूट पहना था जिसमें उनका प्री-ब्राइड लुक उभरकर आ रहा था.
Credit: Instagram
राधिका मर्चेंट के इस शानदार सूट को सेलेब्रिटी डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया था जो उनके HERITAGE BRIDAL 2023 कलेक्शन से लिया गया है.
Credit: Instagram
राधिका के भारी कढ़ाई वाले सूट पर चौड़ी गोल्डन बॉर्डर की डिटेलिंग थी.
Credit: Instagram
सूट के साथ उन्होंने नारंगी रंग का डेकोरेटेड दुपट्टा भी कैरी किया था.
Credit: Instagram
लाइट मेकअप, ब्राइडल कंगन, लंबे ईयररिंग्स और खुले बालों के साथ उन्होंने अपने लुक को मिनिमल लुक दिया था.
Credit: Instagram
दूसरी ओर अनंत अंबानी ने मरून कुर्ता-पायजामा सेट के साथ मैचिंग की स्लीवलेस जैकेट पहनी थी.
Credit: Instagram