4 3

चमेली के फूलों के दुपट्टे में छाईं छोटी 'बहू' राधिका मर्चेंट, श्लोका-ईशा ने भी पहना था

AT SVG latest 1

10 July 2023

Credit: Instagram

anant ambani and radhika merchant sangeet 4

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं और दोनों 12 जुलाई को फेरे लेंगे. शादी से पहले अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनीज हो रही हैं.

अनंत-राधिका की शादी

Credit: Instagram

radhika merchant 18

मामेरू की रस्म के साथ ही अंबानी फैमिली में शादी के फंक्शंस की शुरुआत हो चुकी है. मामेरू के बाद डांडिया नाइट, ग्रह शांति पूजा, संगीत, हल्दी भी हो चुकी है.

प्री-वेडिंग सेरेमनी

Credit: Instagram

anamikakhannain 450410331 1677107969712200 5452863142237694916 n

8 जुलाई को दोनों की हल्दी सेरेमनी हुई. हल्दी में अंबानी फैमिली की बहू राधिका ने फैशन डिजाइनर अनामिका खन्ना का पीले रंग का लहंगा सेट पहना था.

Credit: Instagram

anamikakhannain 450433382 1425808741429801 4910506451242210658 n

राधिका के लुक में जो सबसे अट्रैक्टिव था, वो था असली फूलों वाला दुपट्टा और एसेसरीज. राधिका ने पीले लहंगा सेट के साथ चमेली के फूलों की कलियों से बना दुपट्टा कैरी किया था. दुपट्टे की बॉर्डर पर पीले गेंदे के फूल भी लगे हुए थे.

Credit: Instagram

anamikakhannain 450447721 1204064510749247 866434567588385196 n

राधिका ने फूलों की जूलरी, चोकर नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स, हाथ फूल, काली बिंदी और आधे बंधे बाल से अपना हल्दी लुक कंपलीट किया था.

Credit: Instagram

anamikakhannain 450447941 496480826392432 8572316006944417985 n

लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब अंबानी फैमिली की 'बहू' ने असली फूलों वाला दुपट्टा कैरी किया हो.

Credit: Instagram

anamikakhannain 450515397 483602930987987 8189014486470112596 n

इससे पहले आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता और मुकेश-नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी असली फूलों का दुपट्टा कैरी कर चुकी हैं.

Credit: Instagram

shweta 19

प्रियंका चोपड़ा ने जून 2018 में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ईशा और श्लोका की फोटो शेयर की थीं, जिसमें दोनों ने असली मोगरा के फूलों के दुपट्टे को कैरी किया हुआ था.

Credit: Instagram

image

यह फोटो आकाश अंबानी की श्लोका मेहता से सगाई के समय की है. इसमें श्लोका और ईशा दोनों एक जैसे दुपट्टे में नजर आई थीं.

Credit: Instagram

image

ईशा और श्लोका के दुपट्टे और होने वाली दुल्हन राधिका के दुपट्टे में अंतर यह है कि राधिका का दुपट्टा पूरी तरह से फूलों से बना हुआ है और श्लोका-ईशा के दुपट्टा कपड़े का था लेकिन उस पर मोगरे के फूल लगे हुए थे.

Credit: Instagram

राधिका के दुपट्टे पर पीले रंग के गेंदे के फूल भी लगे थे लेकिन श्लोका और ईशा के दुपट्टे पर केवल सफेद तगर कलियां लगी हुई थीं.

Credit: Instagram

वहीं ईशा अंबानी ने अपने हल्दी फंक्शन में पीच-पीला सब्यसाची लहंगा के साथ मैचिंग का ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किया था और असली फूलों से बनी जूलरी पहनी थी.

Credit: Instagram

ईशा ने सफेद फूलों से बने झुमके, चोकर और रानी हार पहना था जो उन पर काफी जंच रहे थे.

Credit: Instagram