पेरिस के स्नीकर्स पहन दुल्हन 'राधिका' को लेने पहुंचे अनंत अंबानी, कीमत है इतने लाख

12 July 2024

Aajtak.in

आज यानी 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

Credit: Instagram

अनंत अंबानी एंटीलिया से अपनी फैमिली-फ्रेंड्स के साथ जियो वर्ल्ड सेंटर यानी वेडिंग वेन्यू पहुंच गए हैं.

Credit: Instagram

अनंत अपनी फैमिली के साथ जब वेडिंग वेन्यू पहुंचे तो उन्होंने फैमिली के साथ फोटोज क्लिक कराईं.

Credit: Instagram

शेरवानी के साथ अनंत ने स्नीकर्स कैरी किए थे. स्नीकर्स आजकल काफी ट्रेंड में भी हैं. कई सेलेब्स अपनी शादी-रिसेप्शन में ट्रेडिशनल्स के साथ स्नीकर्स पहन चुके हैं.

Credit: Instagram

शेरवानी के साथ अनंत ने स्नीकर्स कैरी किए हैं. स्नीकर्स आजकल काफी ट्रेंड में भी हैं. कई सेलेब्स अपनी शादी-रिसेप्शन में ट्रेडिशनल्स के साथ स्नीकर्स पहन चुके हैं.

Credit: Instagram

अनंत अंबानी के स्नीकर्स थे वो पुरुषों के फेमस पेरिसियन शू ब्रांड बर्लुटी (Berluti ) के थे.

Credit: Instagram

बर्लुटी की ऑफिशिअल वेबसाइट पर ये फुटवियर फास्ट ट्रैक स्क्रिटो लेदर स्नीकर (Fast Track Scritto Leather Sneaker) नाम से हैं.

Credit: Instagram

स्ट्रीट स्टाइल प्लेन लेदर लोगो स्नीकर्स लो-कट स्टाइल में हैं और इन्हें बनाने में वेनेजिया लेदर का यूज हुआ है. कस्टमाइज से पहले इन शूज की कीमत वेबसाइट पर करीब 1.67 लाख रुपये है.

Credit: Instagram

इटली में बने ब्लैक कलर की लाइनिंग इनसोल और रबर आउटसोल वाले शूज को अनंत ने कस्टमाइज भी कराया है.

Credit: Instagram

अनंत ने ग्रूम लुक के लिए स्नीकर्स के लिए गोल्ड की शूज एसेसरीज भी लगाई है जिससे स्नीकर्स का लुक और बढ़ गया है.

Credit: Instagram