11 January 2023
By: Mradul Singh Rajpoot
41 साल की अमृता राव की मानो थम सी गई है उम्र, लहंगे में लगीं इतनी खूबसूरत-स्टाइलिश
एक्ट्रेस अमृता राव ने आरजे अनमोल से 2016 में शादी की थी. अमृता की उम्र 41साल है.
(Credit: Instagram/Amritarao)
(Credit: Instagram/bespokewala_by_himaliraj)
अमृता और अनमोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज-वीडियोज शेयर करते रहते हैं.
(Credit: Instagram/Amritarao)
अमृता और अनमोल ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं.
(Credit: Instagram/bespokewala_by_himaliraj)
अमृता और अनमोल इन फोटोज में एक फैशन शो में शोस्टॉपर (Showstopper) बनकर रैंपवॉक किया.
(Credit: Instagram/bespokewala_by_himaliraj)
'ग्लोबर इंडिया कल्चर वीक' में दोनों ने 'बेस्पोकवाला By हिमालीराज' ब्रांड के कपड़े पहने थे.
(Credit: Instagram/bespokewala_by_himaliraj)
अमृता में शो में लाइट पर्पल कलर का लहंगा चुन्नी पहना था जिसके साथ मैचिंग की नेट वाली चुनरी भी थी.
(Credit: Instagram/bespokewala_by_himaliraj)
अमृता ने वर्क वाले लहंगा-चुनरी के साथ में हैवी नेकलेस, हार, अंगूठी और चूड़ी पहनी हुई थी.
(Credit: Instagram/bespokewala_by_himaliraj)
अमृता ने अपने बालों को खुला रखा हुआ है. लाइट मेकअप किया है जिसमें आइलाइनर, ब्लश, मस्कारा और न्यूड लिपिस्टिक का यूज किया है.
(Credit: Instagram/bespokewala_by_himaliraj)
अनमोल ने चॉकलेट ब्राउन रंग की शॉटन लुंगी के साथ मैचिंग का स्लीवलेस श्रग कैरी किया है और उसे नीचे से खुला रखा है.
(Credit: Instagram/bespokewala_by_himaliraj)
साथ में ब्लैक-व्हाइट रंग के टैक्सचर वाला स्टॉल और ब्राउन रंग की मोजड़ी कैरी की है.
(Credit: Instagram/bespokewala_by_himaliraj)
ये भी देखें
बेटी के जन्म के बाद फिट हुईं दीपिका पादुकोण! बेज कुर्ता सेट में छाईं 'दुआ की मम्मा'
'ग्लैम गॉडेस' करीना कपूर का कातिलाना अंदाज, ऑफ-शोल्डर गाउन में छाईं बेबो
सादगी वाले लुक में छाईं करीना...पहना था इतना सिंपल सूट, कीमत जान होंगे हैरान
सिंपल साड़ी को भी स्टाइलिश बना देते हैं मोनालिसा के ये डिजाइनर ब्लाउज, PHOTOS