11 January 2023 By: Mradul Singh Rajpoot

41 साल की अमृता राव की मानो थम सी गई है उम्र, लहंगे में लगीं इतनी खूबसूरत-स्टाइलिश

एक्ट्रेस अमृता राव ने आरजे अनमोल से 2016 में शादी की थी. अमृता की उम्र 41साल है.

(Credit: Instagram/Amritarao)
(Credit: Instagram/bespokewala_by_himaliraj)

अमृता और अनमोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज-वीडियोज शेयर करते रहते हैं.

(Credit: Instagram/Amritarao)

अमृता और अनमोल ने हाल ही में कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं.

(Credit: Instagram/bespokewala_by_himaliraj)

अमृता और अनमोल इन फोटोज में एक फैशन शो में शोस्टॉपर (Showstopper) बनकर रैंपवॉक किया.

(Credit: Instagram/bespokewala_by_himaliraj)

'ग्लोबर इंडिया कल्चर वीक' में दोनों ने 'बेस्पोकवाला By हिमालीराज' ब्रांड के कपड़े पहने थे.

(Credit: Instagram/bespokewala_by_himaliraj)

अमृता में शो में लाइट पर्पल कलर का लहंगा चुन्नी पहना था जिसके साथ मैचिंग की नेट वाली चुनरी भी थी.

(Credit: Instagram/bespokewala_by_himaliraj)

अमृता ने वर्क वाले लहंगा-चुनरी के साथ में हैवी नेकलेस, हार, अंगूठी और चूड़ी पहनी हुई थी.

(Credit: Instagram/bespokewala_by_himaliraj)

अमृता ने अपने बालों को खुला रखा हुआ है. लाइट मेकअप किया है जिसमें आइलाइनर, ब्लश, मस्कारा और न्यूड लिपिस्टिक का यूज किया है.

(Credit: Instagram/bespokewala_by_himaliraj)

अनमोल ने चॉकलेट ब्राउन रंग की शॉटन लुंगी के साथ मैचिंग का स्लीवलेस श्रग कैरी किया है और उसे नीचे से खुला रखा है.

(Credit: Instagram/bespokewala_by_himaliraj)

साथ में ब्लैक-व्हाइट रंग के टैक्सचर वाला स्टॉल और ब्राउन रंग की मोजड़ी कैरी की है.

(Credit: Instagram/bespokewala_by_himaliraj)