आमना शरीफ ने समंदर किनारे की मस्ती, 40 की उम्र में दिए ग्लैमरस पोज
टीवी से बॉलीवुड में एंट्री कर चुकीं एक्ट्रेस आमना शरीफ का नाम हर कोई जानता है.
‘कहीं तो होगा’ की कशिश उर्फ आमना शरीफ अक्सर अपनी फोटोज के कारण चर्चा में बनी रहती हैं.
40 की उम्र में भी आमना शरीफ काफी ग्लैमरस लगती हैं.
आमना ने हालही में कुछ फोटोज शेयर की हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
आमना शरीफ ने जो फोटोज शेयर की हैं वो मालदीव की हैं क्योंकि वह मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं.
(Image credit: Instagram/amnasharif)मालदीव वेकेशन की फोटोज उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.
आमना ब्लैक गॉगल पहने बीच किनारे स्टाइलिश पोज देती दिख रही हैं.
आमना इन तस्वीरों में कलरफुल प्रिंटेड मल्टीकलर स्लिप ब्रा और प्लाजो पैंट (को-ऑर्ड ड्रेस) पहने नजर आ रही हैं.
आमना शरीफ ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें उन्होंने हरे रंग का क्रॉप टॉप पहना है और उस पर व्हाइट शेड्स हैं.
आमना ने हरे रंग के प्लाजो के साथ क्रॉप टॉप को कैरी किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
कुछ फोटोज में आमना शरीफ फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट करती नजर आ रही हैं.
आमना शरीफ ने इस वीडियो में सिल्वर रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है और वह समुद्र में पोज दे रही हैं.
मल्टीकलर बिकनी, श्रग और पिंक शॉट्स में आमना शरीफ स्टाइलिश लग रही हैं.