12 September 2022


आमना शरीफ ने समंदर किनारे की मस्ती, 40 की उम्र में दिए ग्लैमरस पोज

(Image credit: Instagram/amnasharif)

टीवी से बॉलीवुड में एंट्री कर चुकीं एक्ट्रेस आमना शरीफ का नाम हर कोई जानता है. 

(Image credit: Instagram/amnasharif)

‘कहीं तो होगा’ की कशिश उर्फ आमना शरीफ अक्सर अपनी फोटोज के कारण चर्चा में बनी रहती हैं.

(Image credit: Instagram/amnasharif)

40 की उम्र में भी आमना शरीफ काफी ग्लैमरस लगती हैं.

(Image credit: Instagram/amnasharif)

आमना ने हालही में कुछ फोटोज शेयर की हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

(Image credit: Instagram/amnasharif)

आमना शरीफ ने जो फोटोज शेयर की हैं वो मालदीव की हैं क्योंकि वह मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं.

(Image credit: Instagram/amnasharif)
(Image credit: Instagram/amnasharif)

मालदीव वेकेशन की फोटोज उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.

(Image credit: Instagram/amnasharif)

आमना ब्लैक गॉगल पहने बीच किनारे स्टाइलिश पोज देती दिख रही हैं. 

(Image credit: Instagram/amnasharif)

आमना इन तस्वीरों में कलरफुल प्रिंटेड मल्टीकलर स्लिप ब्रा और प्लाजो पैंट (को-ऑर्ड ड्रेस) पहने नजर आ रही हैं.

आमना शरीफ ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें उन्होंने हरे रंग का क्रॉप टॉप पहना है और उस पर व्हाइट शेड्स हैं.

(Image credit: Instagram/amnasharif)

आमना ने हरे रंग के प्लाजो के साथ क्रॉप टॉप को कैरी किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

(Image credit: Instagram/amnasharif)

कुछ फोटोज में आमना शरीफ फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट करती नजर आ रही हैं.

(Image credit: Instagram/amnasharif)

आमना शरीफ ने इस वीडियो में सिल्वर रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है और वह समुद्र में पोज दे रही हैं.

(Image credit: Instagram/amnasharif)

मल्टीकलर बिकनी, श्रग और पिंक शॉट्स में आमना शरीफ स्टाइलिश लग रही हैं.

(Image credit: Instagram/amnasharif)