इतना महंगा बैग लेकर पार्टी में पहुंची अमिताभ बच्चन की लाडली श्वेता, कीमत जान नहीं होगा विश्वास

बी टाउन की पार्टी

हाल ही में मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला की ओर से एक पार्टी रखी गई थी.

 श्वेता बच्चन ने की शिरकत

इस पार्टी में बी टाउन के  कई सेलेब्स ने शिरकत की. जिसमें अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने भी शिरकत की.

इस इवेंट में श्वेता बच्चन के आउटफिट से ज्यादा उनके बैग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

इवेंट में श्वेता ने फेमस लग्जरी ब्रांड शनैल का बैग कैरी किया हुआ था.

इस chanel drawstring bag की कीमत 6,803 यूएस डॉलर यानी लगभग 5,58,977 लाख बताई जा रही है.

श्वेता के आउटफिट्स की बात करें तो उन्होंने शिमरी बेज कलर का बैक स्लिट बॉडीकॉन गाउन पहना हुआ था. 

इस आउटफिट में श्वेता बच्चन काफी खूबसूरत नजर आ रही थी. लेकिन सारी की सारी लाइमलाइट उनके बैग ने लूट ली. 

इस आउटफिट के साथ श्वेता ने मैचिंग इयररिंग्स पहना हुए थे और काफी हैवी मेकअप किया था. 

इसके साथ ही श्वेता ने डार्क रेड कलर की लिपस्टिक लगाई हुई थी. 

सोशल मीडिया पर लोग उन्हें उनके हैवी मेकअप की वजह से भी काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं.