24 Sep 2024
By: Aajtak.in
ऐश्वर्या राय बच्चन, एक ऐसा नाम, जो पिछले कई सालों से विदेशी सरजमीं पर भारत का नाम ऊंचा कर रहा है.
Credit: Instagram
एक के बाद एक फैशन इवेंट्स में धमाल मचाने वाली ऐश्वर्या ने एक बार फिर पेरिस फैशन वीक 2024 में ग्रैंड एंट्री मारी.
Credit: Instagram/@dietsabya
एक्ट्रेस इवेंट में रेड कलर की बैलून-हेम ड्रेस पहन आइकॉनिक स्टाइल में पहुंचीं.
Credit: Reuters
ऐश्वर्या का यह ढीला-ढाला (लूज फिट) गाउन साटन फैब्रिक से बना था, जिसमें शाइनिंग थी.
Credit: Instagram/@dietsabya
उनके इस गाउन को ड्रामैटिक बनाने का काम इसके पीछे अटैच की गई लंबी वेल कर रही थी, जिसे पकड़ने के लिए ऐश्वर्या को 2-3 लोगों की जरूरत पड़ी.
Credit: GettyImages
ऐश्वर्या ने अपने इस अट्रैक्टिव बोल्ड लुक को कंप्लीट करने के लिए बोल्ड रेड लिपस्टिक, आंखों पर ब्लैक आईलाइनर लगाया था. इसके साथ ही उन्होंने बीच की मांग निकालकर अपने बालों को खुला छोड़ा था.
Credit: GettyImages
उनका वॉक और भी खास तब बना, जब उन्होंने फ्रांसीसी दर्शकों को हाथ जोड़कर 'नमस्ते' कहा, जिससे अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनके भारतीय संस्कार नजर आए.
Credit: Reuters
उनके नमस्ते ने वहां मौजूद लोगों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक का दिल जीत लिया.
Credit: Gettyimages
बता दें, इससे पहले ऐश्वर्या का ब्लैक आउटफिट में एक और लुक सामने आया था, जिसमें सबकी निगाहें उनके हेयरस्टाइल पर टिक गई थीं.
Credit: Instagram
उस दौरान ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या भी जुड़ा अंदाज में नजर आई थी. उसका मेकअप लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
Credit: instagram