देश के सबसे अमीर बिजनसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और बिजनसमैन वीरेन मर्चेंट की छोटी बेटी राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी करने वाले हैं.
कल रात अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था जिसमें इंटरनेशनल पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी.
इस संगीत नाइट में बॉलीवुड से लगभग सभी सेलिब्रिटीज सजधज कर पहुंचे थे जिसमें हर कोई एक से बढ़कर एक ड्रेस पहने हुए था.
लेकिन इस पार्टी में कुछ सेलिब्रिटीज काफी एक-जैसी ड्रेस पहने नजर आए. इन सभी की ड्रेस का कलर, पैटर्न और डिजाइन काफी मिलती-जुलती थी.
सबसे पहले बात करें आलिया भट्ट की जो अपने पति रणबीर कपूर और बहन शाहीन भट्ट के साथ पहुंचीं थीं.
इस दौरान आलिया ने डीप नेक ब्लाउज वाला ब्लैक-गोल्डन लहंगा पहना था. इसके साथ उन्होंने दुपट्टा कैरी किया था. कानों में बड़े ईयररिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था.
आलिया की तरह ही शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी ब्लैक और गोल्डन लहंगे में नजर आईं. उन्होंने कानों में मैचिंग ईयररिंग पहने थे और बालों को बाँधा हुआ था.
राधिका मदान भी कुछ ऐसी ही ड्रेस में नजर आईं. ब्लैक-गोल्डन स्कर्ट-ब्लाउज के साथ उन्होंने एक जैकेट कैरी की थी जिसे उन्होंने शोल्डर पर डाला हुआ था.
एक्ट्रेस नुपुर सैनन भी बाकी सबसे से मेल खाता चमचमाती गोल्डन ब्लैक लहंगा पहने दिखीं.
यूलिया वंतूर ने भी ब्लैक-गोल्डन पैटर्न की साड़ी पहनी हुई थी जो काफी हद तक बाकी एक्स्ट्रेस की ड्रेस के साथ मेल खा रही थी.
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बेहद स्टाइलिश कोट पहना हुआ था जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने भी ब्लैक-गोल्डन कॉम्बिनेशन को चुना था.
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनके भाई कुणाल पांड्या ने भी ब्लैक-गोल्डन कॉम्बिनेशन का आउटफिट पहना था जिसमें वो दोनों काफी हैंडसम लग रहे थे.