अंबानी लेडीज का रॉयल अवतार, राधिका ने ननद ईशा संग की ट्विनिंग..सूट में छाईं श्लोका, PHOTOS 

22 July 2025

Photo: Instagram/@swadesh_online

मुंबई में नए 'स्वदेश' स्टोर के लॉन्च पर अंबानी लेडीज का ओवर-द-टॉप फैशनेबल अंदाज नजर आया. नीता अंबानी से लेकर राधिका मर्चेट तक ने एक से बढ़कर एक एथनिक आउटफिट्स पहने. 

Photo: Instagram/@swadesh_online

जहां नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ब्लश पिंक कलर की घरचोला साड़ी पहनी, वहीं उनकी बेटी ईशा अंबानी भी साड़ी में नजर आईं. 

Photo: Instagram/@swadesh_online

अपनी ननद ईशा की तरह ही अंबानी परिवार की छोटी बहुरानी  राधिका मर्चेंट ने साड़ी पहन सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. वहीं बड़ी बहू श्लोका मेहता ने सूट पहनना चुना. चलिए जानते हैं ईशा, श्लोका और राधिका ने क्या पहना. 

Photo: Instagram/@swadesh_online

राधिका मर्चेंट ने क्या पहना? राधिका ने इस खास मौके के लिए ऑरेंज कलर की सिल्क साड़ी पहन सबका मन मोह लिया. साड़ी को चौड़े सुनहरे बॉर्डर से सजाया गया था. उन्होंने साड़ी को ट्रेडिशनल तरीके से पहना था.  

Photo: Instagram/@swadesh_online

अपनी खूबसूरत साड़ी को राधिका ने मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना था. अपने लुक को और भी निखारने के लिए उन्होंने हरे पन्ने से जड़ा एक चमकदार हीरे का चोकर, हीरे के इयररिंग्स और मंगलसूत्र पहना.  

Photo: Instagram/@swadesh_online

बांधनी साड़ी में छाई ईशा ईशा ने एक लाल रंग की बांधनी साड़ी चुनी, जिसके बॉर्डर पर गोल्डन आकर्षक डिजाइन था. इसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर का ब्लाउज पहना, जो उनके लुक को रॉयल बना रहा था.

Photo: Instagram/@swadesh_online

ईशा ने अपने लुक को एलिवेट करने के लिए एक लेयर्ड ट्रेडिशनल नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स पहने. उनका मेकअप बहुत लाइट था. ईशा ने अपने बालों को खुला रखकर अपने लुक को आरामदायक और एलिगेंट बनाया.

Photo: Instagram/@swadesh_online

श्लोका ने नहीं पहनी साड़ी साड़ी की बजाय अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने बेज कलर का सूट पहना. सूट पर कलरफुल फूलों की कढ़ाई थी. उन्होंने इसे कोऑर्डिनेटेड प्लाजो पैंट और ऑरेंज कलर के सिल्क दुपट्टे के साथ पेयर किया. 

Photo: Instagram/@swadesh_online

इसके साथ श्लोका ने बोल्ड स्टेटमेंट इयररिंग्स पहने. उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए नेचुरल न्यूड टोन मेकअप किया और मिडिल-पार्टिंग करके अपने बालों को खुला छोड़ा.

Photo: Instagram/@swadesh_online