नीता-ईशा अंबानी का शाही लुक...नई बहू राधिका-श्लोका ने पहनी खास ड्रेस

13 July 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर हो चुकी है. अंबानी फैमिली के साथ-साथ कई वीआईपी और सेलेब्स इस शाही शादी के गवाह बने.

Credit: Instagram

शादी में अंबानी फैमिली की लेडीज ने भी काफी अच्छे-अच्छे आउटफिट्स पहने. उनका शाही अंदाज काफी अलग रहा.

Credit: Instagram

तो आइए जानते हैं नीता अंबानी, ईशा, श्लोका और राधिका ने कौन-कौन सी ड्रेस पहनीं.     

Credit: Instagram

बेटे अनंत अंबानी की बारात में नीता अंबानी ने कस्टम ‘रंगघाट’ घाघरा पहना था. इस ड्रेस को फेमस फेशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है.

नीता अंबानी

Credit: Instagram

पीच सिल्क घाघरा विंटेज ब्रॉन्ज, गुलाबी और पिस्ता हरे रंग के रंगों के कॉम्बिनेशन से बना है जो शाही लुक देती है.

Credit: Instagram

नक्शी और सादी गोल्ड से तैयार किए गए जाली ब्लाउज के साथ घाघरा को पहना गया है. उसमें सिल्वर के धागे से जरदोजी की कढ़ाई की गई है जिसे स्वारोवस्की क्रिस्टल के ग्लिटर के साथ तैयार किया गया है.

Credit: Instagram

दुल्हन बनी राधिका ने आइवरी (हाथीदांत) कलर का जरदोजी कट-वर्क वाली ड्रेस पहनी थी. राधिका का घाघरा गोल्डन और व्हाइट कलर के शेड्स से बना हुआ है. घाघरे की ट्रेल लंबी है जिससे वह पीछे तक फैला है.

राधिका अंबानी

Credit: Instagram

राधिका ने इसके साथ ट्रांसपैरेंट दुपट्टा कैरी किया है. इसके साथ ही एक अन्य दुपट्टा भी है जो पीछे 5 मीटर तक फैला हुआ है. घाघरे को मैचिंग के ब्लाउज के साथ कैरी किया है जिस पर नक्सी और जरदोजी की कढ़ाई है.

Credit: Instagram

कढ़ाई से फूलों की बूटियां बनी हुई हैं जिसे काफी अच्छे तरीके से हाथ से बनाया गया है. स्टोन, सेक्विन, तांबा टिक्की और लाल रेशम से राधिका के आउटफिट्स को डेकोरेट किया गया है.

Credit: Instagram

राधिका ने हैवी चोकर हार, लंबा नेकपीस, लंबे ईयररिंग्स, मांग टीका, कंगन और दुल्हन एसेसरीज से अपना लुक कंपलीट किया है.

Credit: Instagram

ईशा अंबानी ने पेस्टल पीच कलर का 'रंगकट' घाघरा पहना. इसे अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया था.

ईशा अंबानी

Credit: Instagram

ईशा के आउटफिट पर हैवी जरदोजी की कढ़ाई थी, जिसे उन्होंने नक्शी और सादी गोल्ड वर्क और स्वारोवस्की क्रिस्टल वाले मल्टीकलर ब्लाउज के साथ पहना था.

Credit: Instagram

ईशा ने स्टेटमेंट डायमंड नेकलेस, झुमके और मांग-टीका के साथ ड्रेस को स्टाइल किया था. मेकअप के लिए ईशा ने इसे सॉफ्ट बेस चुना था जिसमें काजल, हाइलाइटर, न्यूड लिप्स और बिंदी ने लुक कंपलीट किया था.

Credit: Instagram

श्लोका मेहता ने देवर अनंत की शादी में अपनी शादी का ही लहंगा पहना. बस उन्होंने फ्रेश लुक के लिए उस लहंगे का अंडरटोन कलर पिंक कर दिया था.

श्लोका मेहता

Credit: Instagram

श्लोका के लहंगे में जरदोजी और हैवी कटवर्क वाली कढ़ाई की गई थी. उन्होंने कांतिलाल छोटेलाल ज्वैलर्स की जूलरी पहनी थी जिसमें सॉलिटेयर डायमंड हार, कैस्केडिंग हार्ट- राउंड सॉलिटेयर कफ ईयररिंग्स और मांग टीका पहना था.

Credit: Instagram