सोशल मीडिया रील से इंस्पायर होकर बना अंबानी की नई 'बहू' का फूलों वाला दुपट्टा?

By Aajtak.in

अंबानी परिवार इन दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के उत्सव में डूबा हुआ है. गरबा नाइट से लेकर हल्दी तक से दूल्हा-दुल्हन के लुक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Credit: Instagram

सभी लुक्स के बीच राधिका के हल्दी के लुक की खूब तारीफ हो रही है. 8 जुलाई को हुई अपनी हल्दी सेरेमनी को खास बनाने के लिए राधिका ने पीले रंग का लहंगा सेट पहना था. 

Credit: Instagram

लहंगे के साथ राधिका ने असली मोगरा के फूलों से बना दुपट्टा कैरी किया था. उनके इस दुपट्टे पर सभी दिल हार बैठे हैं.

Credit: Instagram

अंबानी परिवार की नई 'बहू' के लगातार सामने आते लुक्स के बाद भी इसकी चर्चा बंद होने का नाम नहीं ले रही है. 

Credit: Instagram

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए राधिका ने फूलों की जूलरी पहनी थी, जो उन्हें एक मनमोहक रूप दे रही थी. 

Credit: Instagram

अब एक महिला सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया है कि राधिका का यह फूलों का दुपट्टा एक रील से इंस्पायर होकर डिजाइन किया गया है. 

Credit: Instagram

दरअसल, कुछ महीनों पहले इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की गई थी, जिसमें लाल रंग के कढ़ाई वाले बॉर्डर से जोड़कर मोगरा के फूलों का दुपट्टा बनाया जा रहा है. यह रील बहुत वायरल हुई थी.

Credit: Instagram

 राधिका के फूलों के दुपट्टे को मुंबई की फ्लोरल आर्टिस्ट सृष्टि कलकत्तावाला ने डिजाइन किया था. इस दुपट्टे को बनाने के लिए 2 किलों पीले गेंदे के फूल और तगर कली का इस्तेमाल हुआ.

Credit: Instagram

इसे 4-5 लोगों ने 6-7 घंटों में बनाया था. बताया जा रहा है कि फूलों से बने ऐसे दुपट्टे की कीमत तकरीबन 15,000 रुपये से शुरू होती है.   

Credit: Instagram