By Aajtak.in
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी को खास बनाने में अंबानी परिवार कोई कमी नहीं छोड़ रहा है.
Credit: Instagram
विदेशी कलाकारों की परफॉर्मेंस से लेकर पूजा अनुष्ठानों तक का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को भी एंटीलिया में शिव शक्ति पूजा और मेहंदी सेरेमनी रखी गई थी.
Credit: Instagram
पूजा में अंबानी और मर्चेंट परिवार के सदस्यों से लेकर बॉलीवुड हस्तियां तक शामिल हुईं. सभी का फैशन और स्टाइलिश अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
Credit: Instagram
इस बीच अंबानी परिवार की दोनों बहुएं यानी नीता अंबानी और टीना अंबानी को नीले रंग के कपड़ों में ट्विनिंग करते देखा गया.
Credit: Instagram
अपने बेटे की शादी के लिए रखी गई खास पूजा में नीता ने डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला का लहंगा चोली पहना हुआ था. मोर के रंगों वाले इस लहंगे पर हाथ से कढ़ाई की गई थी.
Credit: Instagram
सोने के धागों से की गई कढ़ाई वाला ब्लाउज नीता के लुक को चार चांद लगा रहा था. उन्होंने रॉयल ब्लू दुपट्टे को सीधे पल्ले की तरह लिया हुआ था.
Credit: Instagram
नीता ने अपने लुक को कुंदन और हीरों से बने कड़े, हार और झुमकों के साथ पूरा किया. जहां नीता लहंगा-चोली में दिखीं, वहीं टीना नीले रंग का सूट पहने नजर आईं.
Credit: Instagram
टीना का कुर्ता प्लेन था. हालांकि, उनके दुपट्टे पर सिल्वर का काम हो रखा था, जो सूट को आकर्षक बनाने का काम कर रहा था.
Credit: Instagram
टीना ने अपने लुक को हीरे के हार, झुमके और सिल्वर कलर की पोटली के साथ पूरा किया. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था.
Credit: Credit name
Credit: Instagram
कोकिला बेन की दोनों बहुओं का यूं एक ही रंग के कपड़ों में नजर आना सभी के लिए खास रहा. नीता और टीना दोनों के लुक की खूब चर्चा हो रही है.
Credit: Credit name
Credit: Instagram