दोनों हाथ जोड़ शादी में पहुंचीं अंबानी परिवार की बड़ी बहू, सादा सा सूट पहन लूट ली महफिल  

26 Nov 2024

By: Aajtak.in

अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका अंबानी का स्टाइल और फैशन हमेशा अप-टू-डेट रहता है.

Credit: instagram

वह हर ओकेजन के हिसाब से अपने आउटफिट्स चुनती हैं और छा जाती हैं. 

Credit: instagram

कुछ दिनों पहले वोटिंग डे पर सिंपल अवतार में नजर आईंं श्लोका एक बार फिर सादगी भरे अंदाज में दिखाई दीं. 

Credit: instagram

दरअसल, श्लोका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई में एक शादी में पहुंचीं. 

Credit: instagram

श्लोका दोनों हाथ जोड़कर शादी में एंट्री करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनका सरल व्यवहार जितना लोगों का ध्यान खींच रहा है, उतना ही उनका फैशन भी. 

Credit: instagram

श्लोका शादी में सिंपल का बॉटल ग्रीन कलर का सूट पहनकर पहुंचीं. उनका यह सूट बहुत ज्यादा सिंपल था, जिसे उन्होंने मिनिमल जूलरी के साथ स्टाइल किया था. 

Credit: instagram

श्लोका ने बोटल ग्रीन कलर के स्ट्रेट कुर्ते को गोल्डन पैंट के साथ स्टाइल किया था. दो दुपट्टे कैरी कर श्लोका ने इस लुक को स्टाइलिश बनाया. 

Credit: instagram

श्लोका ने जहां ग्रीन कलर की दुपट्टे को साइड टक करके दूसरे हाथ पर रैप किया हुआ था, वहीं मैरून दुपट्टे को गले में आगे की ओर डाला हुआ था. 

Credit: instagram

अपने इस सिंपल लुक को कंप्लीट करने के लिए श्लोका ने कानों में ईयरिंग्स और हाथों में कड़े पहने थे. 

Credit: instagram

श्लोका को इस सादगी भरे अंदाज में देखना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. सभी उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं.     

Credit: instagram