Photo: Yogen shah Instagram
अंबानी परिवार ने अपने मुंबई स्थित निवास एंटीलिया में भगवान गणेश का भव्य स्वागत करने के डेढ़ दिन बाद उन्हें विदाई दी.
(Instagram/@Mansi parekh)
गणपति विसर्जन की यात्रा से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें पूरा अंबानी परिवार और उनकी छोटी बहू राधिका अंबानी भी भक्ति में लीन दिख रही हैं.
Photo: instagram screengrab
अनंत अंबानी की पत्नी राधिका गणपति विसर्जन के दौरान काफी सिंपल लुक में नजर आईं.
Photo: instagram/@yogen shah
इस दौरान उन्होंने चुनरी प्रिंट का गुलाबी रंग का अनारकली सूट पहना हुआ था.
Photo: instagram/@yogen shah
इस सूट के बॉर्डर और आस्तीनों पर गोल्डन वर्क था.
Photo: instagram/@yogen shah
इस सूट के फ्रंट एरिया में हेवी धागों की कढ़ाई की हुई थी और टसल भी लगे हुए थे.
Photo: instagram/@yogen shah
राधिका इस दौरान गले में मंगलसूत्र भी पहने नजर आईं.
Photo: instagram/@yogen shah
उन्होंने माथे पर छोटी सी बिंदी लगाई हुई थी और बालों को बांधा हुआ था.
Photo: instagram/@yogen shah
बेहद सिंपल लुक में भी राधिका काफी सुंदर दिख रही थीं.
Photo: instagram/@yogen shah