23 Oct 2024
By: Aajtak.in
कपूर खानदान की बहू और करोड़ों की मालकिन आलिया भट्ट अपने पुराने कपड़े रिपीट करने से कतराती नहीं हैं.
Credit:Yogen Shah
नेशनल अवॉर्ड लेने के लिए आलिया ने जहां अपनी शादी की साड़ी रिपीट की थी, वहीं हाल ही में एक बार फिर उन्हें अपने प्री-वेडिंग फंक्शन का एक आउटफिट रिपीट करते देखा गया.
Credit: Instagram
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी के मौके पर आलिया भट्ट ने जैसे ही एंट्री ली सभी की निगाहें उन पर टिक गईं. वह पार्टी में अपनी मेहंदी वाला लहंगा पहन कर पहुंचीं.
Credit: Instagram
पिंक कलर के पैच वर्क वाले लहंगे में आलिया किसी अप्सरा की तरह सुंदर लग रही थीं. उनका यह लहंगा मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया था.
Credit: Yogen Shah
आलिया के इस लहंगे को तैयार करने में तकरीबन 3000 घंटे लगे थे. इस पर कश्मीरी, चिकनकारी, बनारसी और बांधनी काम किया गया था.
Credit: Instagram
आलिया के इस लहंगे पर असली सोने और चांदी के तारों से भी काम किया गया था. एक्ट्रेस ने इसे हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
एक्ट्रेस ने अपने लहंगा लुक को कानों में बड़े बड़े झुमके और हाथों में कड़े पहनकर कंप्लीट किया. वह इसमें बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
आलिया दिवाली पार्टी में अपनी बड़ी बहन शाहीन भट्ट के साथ पहुंची थीं. शाहीन भी मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए सूट में कमाल लगीं.
Credit: Yogen Shah
उनका पेस्टल ग्रीन कलर के सूट सिल्वर सितारों का काम था. उसका डीप नेक उनके लुक को ग्लैमरस बनाने का काम कर रहा था.
Credit: Yogen Shah