02 May 2025
By: Aajtak.in
अपने अलग-अलग लुक्स से लोगों का दिल जीतने वाली कपूर खानदान की बहुरानी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
आलिया हमेशा ओकेजन के हिसाब से इस तरह के आउटफिट्स चुनती हैं, जिनमें उन्हें देख सभी वाह-वाह करते हैं.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
महाराष्ट्र डे पर रखे गए वेव्स समिट के लिए एक बार फिर आलिया ने ऐसा लुक अपनाया जिसे देख सभी फिर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
एक्ट्रेस ने वेव्स समिट के लिए ट्रेडिशन महाराष्ट्रीयन लुक चुना, जिसके लिए उन्होंने अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की गई पैठणी साड़ी पहनी.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
आलिया की यह साड़ी ब्राइट ऑरेंज और पिंक कलर्स के कॉम्बिनेशन से बनी है, जिसके न केवल डिजाइन ने बल्कि ड्रेपिंग स्टाइल ने भी सबका ध्यान आकर्षित किया. एक्ट्रेस ने इसे क्लासिक नौवारी ड्रेप में बांधा हुआ था.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
पीच, कोरल और फ्यूशिया जैसे ब्राइट कलर्स वाली इस हैंडवोवन साड़ी को फूलों के एंबेलिशमेंट्स से सजाया गया था. साड़ी का गोल्डन बॉर्डर आलिया के लुक में रॉयलनेस जोड़ रहा था.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
आलिया की इस हैंडवोवन साड़ी को बनाने में अबू जानी संदीप खोसला को 75 दिन लगे.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
आलिया ने अपने इस महाराष्ट्रीयन लुक को कानों में फिरोजा बालियों और अंगूठी पहन कर चार चांद लगाए. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने एक हाथ की कलाई में गजरा पहना हुआ था, जो इस लुक में महाराष्ट्रीयन तड़का लगा रहा था.
Credit: Instagram/@aliaabhatt
उन्होंने अपने लुक को नेचुरल मेकअप, स्लीक बन और छोटी सी हरी बिंदी के साथ कंप्लीट किया.
Credit: Instagram/@aliaabhatt