27 June 2025
By: Aajtak.in
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार आलिया भट्ट अपने स्टाइलिश फैशन के लिए भी अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं.
Credit: Instagram/@aliabhatt
फैशन ट्रेंड्स फॉलो करने और एक ही तरह के डिजाइनर कपड़े पहनने के बजाय, आलिया हमेशा कुछ नया और यूनिक पहने दिखाई देती हैं.
Credit: Instagram/@aliabhatt
आलिया अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखते हुए खुद के फैशन लुक्स बनाती हैं, जिसे उनके फैंस खूब पसंद करते हैं. हाल ही में, 'उमराव जान' को स्क्रीनिंग दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
Credit: Yogen Shah
रेखा की फिल्म 'उमराव जान' के प्रीमियर पर आलिया देसी लुक अपनाकर स्टाइल से पहुंचीं. उन्होंने गुलाबी (रोज पिंक) रंग की शिफॉन साड़ी पहनी हुई थी. ये उन्हें खूबसूरत लुक दे रही थी.
Credit: Yogen Shah
तरुण तहलियानी के ब्रांड की ये स्टाइलिश साड़ी आलिया के फिगर को बेहद खूबसूरती से उभार रही थी. साड़ी यूं तो एकदम प्लेन थी, लेकिन एक्ट्रेस ने जिस तरह के ब्लाउज के साथ उसे पेयर किया था वो एकदम अलग और यूनिक था.
Credit: Yogen Shah
उन्होंने साड़ी को हाई नेक डिटेलिंग वाले ब्लाउज के साथ पहना था, जिसमें सामने की तरफ वॉटरफॉल डिजाइन.
Credit: Yogen Shah
इतना ही नहीं ब्लाउज की केप स्लीव्स उन्हें कंफर्टेबल लुक दे रही थी. ये ब्लाउज उनके पूरे साड़ी लुक में चार चांद लगा रहा था.
Credit: Yogen Shah
आलिया ने अपने लुक को लंबे बालों और कानों में इयररिंग्स पहनकर स्टाइल किया. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने हाथ में पतला सा ब्रेसलेट और उंगलियों में डायमंड की अंगूठी पहनी हुई थी.
Credit: Yogen Shah
आलिया के मेकअप की बात करें तो हर बार की तरह एक्ट्रेस ने लाइट ब्लश मेकअप चुना और अपनी नेचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट की. उन्होंने अपने लुक को एक छोटी काली बिंदी और एक क्यूट गुलाबी क्लच के साथ कंप्लीट किया. उनका ये लुक बेहद खूबसूरत था.
Credit: Yogen Shah