अंबानी की पार्टी में गोल्डन गाउन में छाईं आलिया, ड्रेसिंग और लुक पर ठहर गईं निगाहें
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में अपनी ड्रेसिंग को लेकर खूब तारीफें बंटोरीं.
PC: Instagram
हाल ही में मां बनीं आलिया पहले की तरह ही फिट और ग्लैमरस नजर आईं जिसे देख लोग भी हैरान रह गए.
PC: Instagram
वो इवेंट के दूसरे दिन सुंदर आईवरी और गोल्डन गाउन पहनकर पहुंचीं थीं.
PC: Instagram
इस गाउन पर रेशम के धागों से फ्लोरल पैटर्न की कढ़ाई थी और माइक्रो क्रिस्टल जड़े थे.
PC: Instagram
आलिया ने गाउन के साथ एक केप भी कैरी किया था.
PC: Instagram
यह ड्रेस लेबनान के डिजाइनर एली साब के कलेक्शन में से थी जिसे आलिया ने बेहद ग्रेस के साथ कैरी किया था.
PC: Instagram
उन्होंने बालों को स्लीक सेंटर पार्टेड लुक देते हुए खुला छोड़ा था और गले में मैचिंग चोकर पहना हुआ था.
PC: Instagram
आलिया ने कानों में मैचिंग ईयररिंग्स और हाथ में अंगूठी पहनी थी.
PC: Instagram
उन्होंने होठों पर डार्क शेड की लिपस्टिक और आंखों पर डार्क काजल लगाया था.
PC: Instagram
उनके इस लुक की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'आप बहुत सुंदर लग रही हैं.'
PC: Instagram
ये भी देखें
इन 5 गलतियों से जल्दी खराब हो जाता है आपका चश्मा, आज ही सुधारें ये मिस्टेक
ब्लैक साड़ी, बिंदी, स्टोंस से सजा ब्लाउज...नीता अंबानी का देसी लुक छाया, PHOTOS
पेरिस की गलियों में कपूर खानदान की बड़ी बेटी ने दिखाया टशन, ब्लैक मिनी ड्रेस पहन छाईं
पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ओढ़ा हूबहू नवाबों की 'बेगम' जैसा दुपट्टा, शीशे वाला डिजाइन देख दे बैठेंगे दिल