सलवार सूट में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं ये हीरोइनें, देसी अंदाज लूट लेगा दिल

31 August 2023

By-Aajtak.in

बॉलीवुड एक्ट्रेस को अक्सर काफी फैशनेबल और स्टाइलिश ड्रेसेस में देखा जाता है. उनके आउटफिट्स काफी अट्रैक्टिव होते हैं.

हीरोइनों की ड्रेस

बॉलीवुड हीरोइनें स्क्रीन से दूर रियल लाइफ में सलवार सूट पहनना भी पसंद करती हैं. 

सलवार सूट में देसी लुक

Credi: Instagram

ये हीरोइनें सिंपल सलवार सूट में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं. लड़कियां और महिलाएं फेस्टिल सीजन में उनके इस लुक को अपना सकती हैं या उससे आइडिया ले सकती हैं.

Credi: Instagram

सारा अली खान ने इस लुक के लिए व्हाइट चिकनकारी सूट पहना है. कुर्ते में गर्दन पर खूबसूरत कढ़ाई वाली लेस लगी है और नीचे तक चिकनकारी वर्क है. 

Credi: Instagram

सारा अली खान

सूट को व्हाइट सिल्वर चूड़ी और मोती के ईयररिंग्स के साथ पेयर किया है. व्हाइट जूती और लाइट मेकअप ने उन्हें सिंपल लुक दिया है.

Credi: Instagram

करीना कपूर ने इस फोटो में डिजाइनर अनीता डोंगरे का ब्लश पिंक अनारकली सूट पहना है. सूट पर फ्लोरल एंब्रायडरी, जरी और सेक्विन वर्क भी है.

Credi: Instagram

करीना कपूर

फुल स्लीव्स वाले सूट को चूड़ीदार पैंट और उसी पेस्टल गुलाबी रंग के दुपट्टे के साथ पेयर किया गया है. साथ में कोल्हापुरी सैंडल भी पहनी हैं.

Credi: Instagram

कृति सेनन ने इस फोटो में एंब्रायडरी वाला पिंक घेर वाला सूट पहना है. सूट पर एंब्रायडरी से फ्लोरल डिजाइन भी बने हुए हैं.

Credi: Instagram

कृति सेनन

फुल स्लीव्स वाले सूट के साथ मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया है. बड़े ईयररिंग्स के साथ पेयर करने से काफी अच्छा लुक मिला है. 

Credi: Instagram

आलिया भट्ट ने फोटो में पीच कलर का लंबा टू-पीस सेट ढीले पैंट के साथ पहना है. वी-नेक कुर्ती के योक और बॉर्डर में पीले रंग का रेशम वर्क है जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा देता है. 

Credi: Instagram

आलिया भट्ट

आउटडोर लुक के लिए उन्होंने ना के बराबर जूलरी कैरी की थी हालांकि ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर ईयररिंग्स ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए थे.

Credi: Instagram

करिश्मा कपूर ने इस फोटो में ऑलिव ग्रीन सेटिन सिल्क का फुल फ्लेयर अंगरखा स्टाइल अनारकली सूट पहना हुआ है.

Credi: Instagram

करिश्मा कपूर

ग्रीन सूट को पैंट और मैचिंग के दुपट्टे के साथ कैरी किया है. ड्रेस पर व्हाइट कलर का सीक्वेंस एंब्रायडरी वर्क है जिससे सूट काफी सुंदर लगा है.

Credi: Instagram