By: Pragya Kashyap
आलिया ने देवरानी की गोदभराई में रिपीट की अपनी ड्रेस, दोनों लुक में लगीं बेहद सुंदर
आलिया भट्ट बॉलीवुड की स्टाइलिश और फैशनेबल एक्ट्रेसेस में एक हैं.
PC:Instagram
वो हमेशा ही अपने आउटफिट्स और लुक्स से लोगों को दीवाना बना देती हैं.
PC:Instagram
आलिया के स्टाइल और फैशन को लोग खूब फॉलो करते हैं.
PC:Instagram
आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी देवरानी अनीसा मल्होत्रा जैन का गोदभराई फंक्शन अटेंड किया था.
PC:Instagram
इस फंक्शन में आलिया ने ब्लू फ्लोरल प्रिंटेड वेलवेट का काफ्तान पहना था जिसे वो पहले भी पहन चुकी हैं.
PC:Instagram
ये खूबसूरत ड्रेस आलिया अपनी फिल्म 'डार्लिंग्स' के प्रमोशन्स पर पहन चुकी हैं.
PC:Instagram
गोदभराई के फंक्शन में आलिया ने थोड़ा लुक चेंज करते हुए बालों को स्ट्रेट किया हुआ है और मांग टीका लगाया हुआ है.
PC:Instagram
वहीं, अपनी फिल्म के प्रमोशन में उन्होंने बालों को खुला छोड़ा था.
PC:Instagram
उन्होंने झुमकी वाले बड़े इयररिंग्स पहने थे और माथे पर बिंदी लगाई थी.
PC:Instagram
आलिया ने पूरे स्टाइल और स्वैग के साथ इस ड्रेस को रिपीट किया है.
PC:Instagram
ये भी देखें
स्लीवलेस ड्रेस में पति-बच्चों के साथ ताजमहल पहुंचीं उषा वेंस...बेटों के कपड़े भी थे खास, PHOTOS
मल्टी लेयर नेकलेस, इयररिंग्स, कंगन...रॉयल डिजाइन वाली जूलरी में दिखीं नीता अंबानी, PHOTOS
ब्लैक साड़ी, बिंदी, स्टोंस से सजा ब्लाउज...नीता अंबानी का देसी लुक छाया, PHOTOS
सिंपल साड़ी को भी स्टाइलिश बना देते हैं मोनालिसा के ये डिजाइनर ब्लाउज, PHOTOS