बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल में मुंबई में एक ईवेंट में शिरकत की.
इस दौरान आलिया भट्ट के साथ वरुण धवन भी इस ईवेंट में शामिल हुए.
ईवेंट में आलिया और वरुण एक दूसरे से बात करते हुए नजर आए.
ईवेंट में आलिया भट्ट अपनी ड्रेस पर हाथ रखकर बैठी हुई नजर आईं, ताकि वह किसी भी तरह के oops मूमेंट का शिकार ना हो सके.
ड्रेस की बात करें तो ईवेंट में आलिया भट्ट ने वुलन फ्लोरल कार्डिगन और मिनी स्कर्ट सेट पहना हुआ था.
पैपराजी के आगे पोज देते हुए कई बार आलिया को अपनी स्कर्ट के ऊपर हाथ रखे हुए देखा गया.
इस पिंक, ग्रीन और स्काई ब्लू कलर के फ्लोरल कार्डिगन और मिनी स्कर्ट में आलिया काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.
आलिया के इस आउटफिट को Oscar de la Renta ने डिजाइन किया हुआ था.
इस ड्रेस के साथ आलिया ने ट्रांसपेरेंट हील्स पहनी. आलिया भट्ट की इस ड्रेस की कीमत 271,419 रुपए है.