शादी ही नहीं बल्कि इसके बाद भी आलिया भट्ट अपने लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं.
शादी में आलिया का नो मेकअप लुक और ओपन हेयर स्टाइल काफी चर्चा में था.
हाल ही में आलिया को एक ऐड शूट के बाद स्पॉट किया गया. उनके चेहरे पर ब्राइड ग्लो साफ दिखाई दे रहा था.
VC: viralbhayaniब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस, मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने टाइट बन बनाया था.
PC: yogenshah_sशादी के तुरंत बाद आलिया एयरपोर्ट पर नजर आई थीं. पिंक कलर के सूट में वो बहुत प्यारी लग रही थीं.
इस लुक को उन्होंने बिंदी, झुमकों और लाइट मेकअप से कंप्लीट किया था.
फ्लेयर्ड जींस और ब्लैक क्रॉप टॉप में भी आलिया की लेटेस्ट वीडियो वायरल है.
VC: viralbhayaniनो-मेकअप लुक, गोल्ड हूप्स और खुले बालों में आलिया काफी गार्जियस लग रही थीं.
PC: yogenshah_sआलिया और रणबीर ने बेहद सादगी से शादी की थी. पूरे वेडिंग एलबम में दोनों एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे थे.
शादी के कुछ दिनों बाद ही आलिया और रणबीर अपने-अपने काम पर लौट गए हैं.